पाकिस्तान के सामने फेयरवेल मैच के लिए गिड़गिड़ाए शाहिद अफरीदी

'फेयरवेल मैच मेरा अधिकार है', पाकिस्तान के पूर्व टी20 कप्तान शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सामने जोर देकर यह बात कही थी। अफरीदी को टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के लिए बाध्य किया गया, जिस पर उन्होंने ऐसी प्रतिक्रिया दी थी। ऑलराउंडर ने भारत में इस वर्ष संपन्न वर्ल्ड टी20 के बाद कप्तानी पद छोड़ दिया था। पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में 8 में से सिर्फ तीन मैच ही जीत सकी थी। हालांकि उन्होंने कभी भी क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास लेने की घोषणा नहीं की थी। 2015 में 50 ओवर के विश्व कप के बाद वन-डे से संन्यास लेने वाले अफरीदी ने खुलासा किया था कि पीसीबी के चेयरमैन शहरयार खान से फेयरवेल मैच के संबंध में उनकी बातचीत हुई थी। 36 वर्षीय ने जोर देकर कहा था कि उन्होंने पाक क्रिकेट के लिए काफी योगदान दिया है और इसलिए वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अच्छी तरह विदाई लेने के हकदार हैं। बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में संपन्न तीन मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में अफरीदी को फेयरवेल देने की बातें जोरों पर थी, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका। पाकिस्तान ने सरफराज अहमद की अगुवाई में 2016 वर्ल्ड टी20 चैंपियन का 3-0 से सूपड़ा साफ़ किया। इस बीच पीसीबी के कार्यकारी समिति के चेयरमैन नजम सेठी ने संकेत दिए थे कि अफरीदी के लिए गुड बाय मैच का आयोजन करने का प्रस्ताव रखा गया है, उन्होंने कहा था कि बोर्ड चाहता है कि पूर्व कप्तान को अच्छी विदाई का मौका जरुर मिले। एक निजी चैनल से बातचीत में सेठी ने कहा कि 26 सितंबर को होने वाली बैठक में अफरीदी के फेयरवेल मैच के बारे में विचार किया जाना था, लेकिन क्रिकेटर की व्यस्तताओं को देखते हुए इसे खारिज दिया। डॉन के हवाले से उन्होंने कहा, 'हम लोग अभी भी शाहिद अफरीदी से बैठक करने की तारीख का इंतजार कर रहे हैं। अफरीदी इस समय क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 98 टी20 अंतर्राष्टीय मैचों में 97 विकेट चटकाए हैं और 18 की औसत से 1405 रन बनाए।

Edited by Staff Editor