Shahid Afridi on Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है। बीसीसीआई ने पीसीबी को दो-टूक बता दिया है कि वो पाकिस्तान अपनी टीम को नहीं भेजेगी। इसके बाद अब पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी के तेवर कुछ हद तक ढीले पड़ गए हैं। इस पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ने भारत से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान आने की मिन्नतें की हैं।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को भेजने से इनकार के बाद से ही पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। जिसमें अब शाहिद अफरीदी के तेवर नरम पड़ गए हैं और उन्होंने इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों के अपने देश में आने की खास अपील की है। उन्होंने भारत का नाम लिए बगैर कहा कि ईगो को एक तरफ रखकर उनके वहां आएं।
शाहिद अफरीदी के तेवर पड़े ढीले
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रहे शाहिद अफरीदी ने ट्वीट कर लिखा,
"क्रिकेट एक अहम मोड़ पर है। यह शायद 1970 की दहाई के आखिरी सालों के बाद सबसे बडी चुनौतियों का सामना कर रहा है। अब वक्त आ गया है कि हम अपने मतभेदों को एक ओर रखें। अगर इतिहास में पहले बंट चुके देश ओलिंपिक स्पिरिट के नाम पर एक साथ आ सकते हैं तो ऐसा ही क्रिकेट में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्यों नहीं हो सकता।"
इसके बाद आगे इस पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज ने लिखा कि,
“मुझे उम्मीद है कि मैं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान में हर टीम को देखूंगा। हर टीम हमारी गर्मजोशी और आतिथ्य का अनुभव लेगी। मैदान से परे अविस्मरणीय यादें लेकर जाएगी। एक स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के रूप में हमारा काम है कि इगो को कन्ट्रोल में रखें और इसके विकास पर फोकस करें।''
पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले चैंपियंस टॉफी टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई और पीसीबी के बीच लगातार तकरार जारी है। जहां भारतीय टीम को बीसीसीआई ने भेजने से पूरी तरह से इनकार कर दिया है। लेकिन पीसीबी पाकिस्तान में ही इस इवेंट को कराने की बात पर अड़ा है। भारतीय टीम हाईब्रिड मॉडल के तहत खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अभी भी टीम इंडिया को अपने देश में बुलाने की कोशिश में जुटा हुआ है।