पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने इस बात का ऐलान किया कि वेस्टइंडीज में आए चक्रवाती तूफ़ान के पीड़ितों के लिए वो अपनी फाउंडेशन से वो 20,000 $(लगभग 13.5 लाख रुपये) दान में देंगे। शाहिद अफरीदी लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए टी20 मैच में आईसीसी विश्वएकादश टीम के कप्तान थे। अफरीदी ने मैच के बाद ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी और लिखा, "मैं आईसीसी को मुझे यह मौका देने के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मेरे लिए इस मैच का हिस्सा बनना गर्व की बात है और मैं काफी समय तक इसे याद रखूंगा। मैं अपनी फाउंडेशन की तरफ से हरिकेन तूफानों के लिए 20,000 $ (लगभग 13.5 लाख रुपये) दान करता हूं।"
विश्व एकादश टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी का यह आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला भी था। उन्होंने इस मैच में गेंद के साथ 4 ओवर में 34 रन देकर एक विकेट हासिल किया, तो बल्ले के साथ वो सिर्फ 11 रन ही बना पाए। अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में अफरीदी ने 11,196 रन बनाए और 541 विकेट भी हासिल किए। कैरेबियाई आइसलैंड में पिछले साल आए हरिकेन और मारिया तूफानों से डैमेज हुए स्टेडियमों को ठीक कराने के लिए कराया गया था। इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने आईसीसी विश्व एकादश को 72 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने एविन लेविस (58 रनों) की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। इसके जवाब में विश्व एकादश की टीम 16.4 ओवरों में 127 रन बनाकर आउट हो गई। विश्व एकादश के लिए सिर्फ थिसारा परेरा ने अच्छी पारी खेली, उन्होंने 37 गेंदों में 61 रन बनाए।