शाहिद अफरीदी ने अपनी ऑल टाइम वन-डे इलेवन में सचिन तेंदुलकर व वसीम अकरम को चुना

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और बूम-बूम के नाम से लोकप्रिय शाहिद अफरीदी ने अपनी ऑल टाइम वन-डे इलेवन का ऐलान किया है। अफरीदी ने अपनी ड्रीम टीम में उन खिलाड़ियों को चुना है, जिनके साथ या खिलाफ वो खेले हो। अफरीदी की टीम में महान क्रिकेटर्स जैसे सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा, वसीम अकरम और शेन वॉर्न शामिल हैं। शाहिद अफरीदी की ऑल टाइम वन-डे इलेवन इस प्रकार है : सचिन तेंदुलकर (भारत), एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया), रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया), ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज), इंजमाम उल हक (पाकिस्तान), कुमार संगकारा (श्रीलंका), जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका), वसीम अकरम (पाकिस्तान), शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया), ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) और कोर्टनी वॉल्श। केन्या के खिलाफ 1996 में नैरोबी में वन-डे डेब्यू करने वाले अफरीदी ने 398 वन-डे मैच में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने आखिरी बार 2015 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में क्वार्टरफाइनल मैच खेला था। स्टार ऑलराउंडर ने 23.57 की औसत और 117 के स्ट्राइक रेट से 8064 रन बनाए, जिसमें 6 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 34.51 की औसत और 4.92 की इकॉनमी रेट से 395 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 9 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया। बहरहाल, अफरीदी ने अपनी टीम ने ओपनिंग की जिम्मेदारी सचिन तेंदुलकर और एडम गिलक्रिस्ट पर सौंपी है। अफरीदी का मानना है कि दोनों ही काफी आक्रामक बल्लेबाज हैं और किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ाने में माहिर हैं।

मध्यक्रम की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग, लारा और इंजमाम पर होगी। अफरीदी का मानना है कि विभिन्न परिस्थितियों में तीनों बल्लेबाज अपने आप को ढाल सकते हैं और शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। संगकारा और कैलिस बल्लेबाजी यूनिट को पूरा करेंगे। संगकारा और गिलक्रिस्ट में विकेटकीपिंग को लेकर भी होड़ मची होगी। हालांकि, कैलिस ने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से उपरीक्रम पर बल्लेबाजी की, लेकिन अफरीदी की टीम में वो पिच हिटर की भूमिका अदा करते हुए सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे। अफरीदी ने तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी वसीम अकरम, ग्लेन मैक्ग्रा और कोर्टनी वॉल्श पर सौंपी है। शेन वॉर्न के रूप में अफरीदी की टीम में एकमात्र स्पिनर शामिल है। हाल ही में अफरीदी के पूर्व टीम साथ और दिग्गज पाकिस्तानी बल्लेबाज यूनिस खान ने अपनी ऑल टाइम टेस्ट इलेवन की घोषणा की थी। दोनों पाकिस्तानी खिलाड़ियों की टीमों में तेंदुलकर, लारा, कैलिस, गिलक्रिस्ट और मैक्ग्रा शामिल रहे।