पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। स्विटरजलैंड में आइस क्रिकेट सीरीज खेलने गए अफरीदी ने कोहली की कप्तानी और आक्रामकता की काफी तारीफ की। विराट कोहली लगातार शतक पर शतक बनाते जा रहे हैं। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में उन्होंने 160 रनों की बेहतरीन पारी खेली और इस पारी की सभी क्रिकेट दिग्गजों ने जबरदस्त तारीफ की। शाहिद अफरीदी ने कहा कि विराट कोहली काफी अच्छा खेल रहे हैं और उनकी आक्रामकता से कोई फर्क नहीं पड़ता अगर ये नियंत्रण में रहे। विराट कोहली का कैरेक्टर महेंद्र सिंह धोनी से काफी अलग है। धोनी काफी शांत स्वभाव के हैं जबकि कोहली आक्रामकता जाहिर करते हैं। अफरीदी ने आगे कहा कि कोहली टीम को काफी आगे तक ले जा सकते हैं। अचानक से आप किसी इंसान के स्वभाव में बदलाव नहीं ला सकते हैं। वो काफी बड़े खिलाड़ी हैं और काफी बढ़िया खेल रहे हैं। उन्होंने कोहली से अपने रिश्तों को लेकर भी बात की और कहा कि कोहली और उनके रिश्ते किसी राजनैतिक वजहों से खराब नहीं हो सकते हैं। कोहली काफी अच्छे इंसान हैं और अपने देश में क्रिकेट के एंबेसडर हैं। अफरीदी ने कहा कि कोहली ने हमेशा काफी मान-सम्मान के साथ बात की है और यहां तक कि शाहिद अफरीदी फाउंडेशन के लिए उन्होंने अपनी साइन की हुई एक जर्सी भी दी थी। अफरीदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच राजनैतिक तनाव के बावजूद उनके और कोहली के रिश्तों पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। हम दोनों को ज्यादा बात करने का मौका नहीं मिलता है लेकिन कभी कभार वो मुझे और मैं उन्हें मैसेज करता रहता हूं। हाल ही में मैंने उनको उनकी शादी की बधाई भी दी थी। गौरतलब है विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 34 शतक लगा चुके हैं। अब वो सिर्फ सचिन तेंदुलकर से ही वनडे शतकों के मामले में पीछे हैं। दुनिया भर के महान और दिग्गज क्रिकेटर उनकी तारीफ कर रहे हैं और शाहिद अफरीदी भी उनके बड़े फैन रहे हैं। अफरीदी ने हमेशा से भारत के बड़े खिलाड़ियों की काफी तारीफ की है।