शाहिद अफरीदी ने किया खुलासा, किसने दी थी बूम-बूम की उपाधि

पाकिस्‍तान के हरफनमौला शाहिद अफरीदी धमाकेदार बल्‍लेबाजी के कारण क्रिकेट प्रेमियों के बीच बेहद लोकप्रिय रहेे हैं। पाकिस्‍तान ही नहीं, दुनियाभर में उनके फैंस मौजूद हैं। ताबड़-तोड़ प्रहार करके लगातार छक्‍के जड़ने के कौशल के कारण शाहिद को 'बूम-बूम अफरीदी' का नाम मिला था। हालांकि इस बात का खुलासा कभी नहीं हो सका कि ये नाम उन्हें किसने दिया था। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके अफरीदी ने अब इस बात का खुलासा कर दिया है। दरअसल हाल ही में शाहिद अफरीदी ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों से मुख़ातिब होने के लिए एक बातचीत सत्र का आयोजन किया था। जब एक प्रशंसक ने सवाल दागा कि उन्हें बूमबूम की उपाधि किसने दी थी? तो शाहिद ने बताया कि टीम इंडिया के पूर्व हरफनमौला और मौजूदा समय में टीम इंडिया के कोच रवि शास्‍त्री ने कमेंटरी करते हुए सबसे पहले उन्‍हें 'बूम-बूम अफरीदी' कहकर संबोधित किया था।

अफरीदी ने अपना आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच मार्च 2015 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेला था, उन्‍होंने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच वेस्‍टइंडीज के खिलाफ खेला था। हाल ही में वे एक प्रदर्शन क्रिकेट मैच में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ आईसीसी वर्ल्‍ड इलेवन की ओर खेलते हुए भी नजर आए थे। अपनी तूफानी बल्‍लेबाजी के कारण विश्‍व क्रिकेट में बेहद लोकप्रिय रहे अफरीदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 11,196 रन बनाने के अलावा 541 विकेट भी हासिल किए। गौरतलब है कि 38 वर्षीय शाहिद अफरीदी ने अपने 398 वनडे के करियर में 351 छक्‍के लगाए, 99 टी20 इंटरनेशनल में 73 छक्‍के उनके नाम पर दर्ज हैं। शाहिद का बल्‍लेबाजी औसत 23.57 और अंतर्राष्ट्रीय टी20 में 17.92 का है। अफरीदी का बल्‍लेबाजी औसत बहुत प्रभावी तो नहीं है लेकिन तेज बल्‍लेबाजी के अपने कौशल और गेंदबाजी में भी उल्‍लेखनीय योगदान के कारण वे लंबे समय तक क्रिकेट के छोटे प्रारूप में पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम का हिस्‍सा बने रहे।