चोट के कारण विश्व एकादश की टीम से शाहिद अफरीदी बाहर, नहीं ले पाएंगे वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच में हिस्सा

लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टी20 मैच से शाहिद अफरीदी ने अपना नाम वापस लिया है। घुटने की चोट के कारण वे मैच से बाहर हो गए हैं। उन्हें विश्व एकादश की टीम में शामिल किया गया था। अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए अफरीदी ने यह जानकारी दी है। वेस्टइंडीज में तूफ़ान से टूटे मैदानों को ठीक कराने के लिए इस मैच से फण्ड एकत्रित किया जाएगा। घुटने में चोट के कारण अफरीदी को 3 से 4 हफ्ते के लिए खेल से दूर होना पड़ा है ऐसे में फैन्स को निराशा जरुर होगी। उन्होंने ट्वीट करते हुए एक फोटो भी शेयर की और लिखा कि मुझे ठीक होने में अभी वक्त लगेगा, इसका मतलब यह हुआ कि वे वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा कि मैं दुबई में डॉक्टर के पास गया था लेकिन पूरी तरह से से ठीक नहीं हुआ हूँ, अभी तीन से चार सप्ताह का समय लगेगा। मेरे लिए प्राथना करना। उल्लेखनीय है कि टी20 मुकाबला आईपीएल समाप्त होने के 3 दिन बाद 31 मई को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इसमें भारत से भी हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक शिरकत करेंगे। इंग्लैंड के सीमित ओवर कप्तान इयोन मॉर्गन इसमें विश्व एकादश की तरफ से कप्तानी करेंगे। गौरतलब है कि वेस्टइंडीज में आए हरिकेंस तूफ़ान से वहां कैरेबियाई आइसलैंड में स्टेडियम को नुकसान हुआ था। उसको वापस ठीक कराकर अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने लायक बनाने के लिए एक चैरिटी मैच आयोजित किया गया है। दर्शकों को इस मुकाबले में मनोरंजन होने की खासी उम्मीदें है।दि नेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन पर भी सभी की नजरें होंगी क्योंकि ये आईपीएल में तगड़ा खेल दिखा रहे हैं.