शाहिद आफ़रीदी और सईद अजमल का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कॉन्ट्रैक्ट किया ख़त्म: रिपोर्ट्स

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफ़रीदी और दिग्गज ऑफ़ स्पिनर सईद अजमल को केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया गया है। ख़बरों के मुताबिक़ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस फ़ैसले पर मुहर भी लगा दी है। शाहिद आफ़रीदी ने हाल में ही पाकिस्तान के राष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा भी लिया था, लेकिन घुटने में चोट की वजह से उन्हें टूर्नामेंट बीच में छोड़ना पड़ गया। पाकिस्तान के ऑलराउंडर आफ़रीदी पिछले एक दशक से टीम कई उटार चढ़ाव देखने के बाद भी राष्ट्रीय टीम का बड़ा चेहरा हैं। आफ़रीदी के नाम वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज़ शतक भी था, जो दो साल पहले कोरे एंडरसन ने तोड़ दिया और फिर एबी डीविलियर्स ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया। लेकिन पाकिस्तान की ओर से सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड अभी भी इस दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज़ के ही नाम है। हालांकि पिछले कुछ समय से बल्ले से आफ़रीदी कुछ कमाल नहीं दिखा पा रहे थे, लेकिन एक गेंदबाज़ के तौर पर वह सीमित ओवर के क्रिकेट में काफ़ी सफल हैं। आफ़रीदी के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 11 हज़ार से ज़्यादा रन हैं, जबकि वह 540 विकेट भी झटक चुके हैं। आफ़रीदी के अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने स्टार स्पिनर सईद अजमल को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया है। अजमल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नियमित सदस्य थे, लेकिन आईसीसी ने उनके गेंदबाज़ी ऐक्शन को संदिग्ध मानते हुए उनके अंतर्राष्ट्रीय मैचो में गेंदबाज़ी करने पर रोक लग दी। अजमल ने पाकिस्तान के लिए 33 टेस्ट में 169 विकेट हासिल किए हैं, जबकि 110 वनडे में इस ऑफ़ स्पिनर के नाम 182 विकेट हैं। ख़बरों के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने केंद्रीय अनुबंध से अनवर अली, हैरिस सोहैल, जुनैद ख़ान और मक़सूद अहमद को भी कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान सरफ़राज़ अहमद का प्रमोशन करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें वर्ग 'ए' में रखा है।