अगले महीने लन्दन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टी20 मैच के लिए विश्व एकादश की टीम में पाकिस्तान से शोएब मलिक और शाहिद अफरीदी को शामिल किया गया है। इन दोनों के अलावा श्रीलंका से भी थिसारा परेरा को शामिल किया गया है। अन्य खिलाड़ियों के बारे में फ़िलहाल किसी भी प्रकार की कोई पुष्टि नहीं हुई है। पिछले साल हरिकेन इरमा और मारिया से कैरिबियाई स्टेडियमों में हुए डैमेज को ठीक करने के लिए फण्ड एकत्रित करने के लिए यह मुकाबला आयोजित किया गया है। आईपीएल का फाइनल होने के ठीक 3 दिन बाद 31 मई को यह मैच खेला जाएगा। शाहिद अफरीदी ने कहा कि अच्छे काम के लिए आयोजित मैच के लिए टीम में चुने जाने पर मैं विनम्र हूँ और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैदान पर हम एक-दूसरे के खिलाफ कैसे कड़ाई से खेलते हैं। यहां यह बताना जरूरी है कि 2009 में हुए आईसीसी टी20 विश्वकप के फाइनल में पाक को जीत मिली थी और शोएब तथा अफरीदी पाकिस्तान की उस टीम का हिस्सा थे। वह फाइनल मुकाबला भी लॉर्ड्स पर ही खेला गया था। शोएब मलिक ने कहा कि विश्व के कुछ बड़े खिलाड़ियों के साथ और खिलाफ खेलने के लिए टीम में चुना जाना गर्व की बात है। उन्होंने आगे कहा कि मैं अपना अर्थपूर्ण योगदान देने के लिए इसे अच्छे मौके के रूप में देखता हूँ। गौरतलब है कि फ़िलहाल आईपीएल चल रहा है और विश्व क्रिकेट के कई नामी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में व्यस्त हैं। इसके अलावा कैरिबियाई टीम के कई दिग्गज भी भारत में अभी खेल रहे हैं। यह देखना दिलचस्प रहने वाला है कि भारत से विश्व एकादश की टीम में कितने और कौन से खिलाड़ियों को जगह मिलती है। आईपीएल के ग्यारहवें संस्करण का फाइनल मुकाबला 27 मई को होगा और लन्दन में होने वाला टी20 मैच 31 मई को होना है।