पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने अपनी संन्यास की सभी अटकलों को खारिज़ कर दिया है। उन्होंने कहा कि यो टी20 फॉर्मेट में अभी आगे तब तक खेलते रहेंगे, जबतक उनकी इच्छा हो। गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड शाहिद अफरीदी को एक फेयरवेल मैच देने के बारे में विचार कर रहा था लेकिन अफरीदी ने सभी अफवाहों को शांत कर दिया। गौरतलब है कि अफरीदी पहले ही टेस्ट और एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय से संन्यास ले चुके हैं। 2016 की शुरुआत में पाकिस्तान के एशिया कप और वर्ल्ड टी20 में खराब प्रदर्शन के बाद शाहिद अफरीदी ने टी20 की कप्तानी छोड़ दी थी और उसके बाद उन्हें टीम से भी बाहर निकाल दिया गया था। उसके बाद ऐसी खबरें आई थी कि अब अफरीदी जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास की घोषणा कर देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अफरीदी अभी टी20 में आगे भी खेलते रहना चाहते हैं। हालांकि पाकिस्तान के चयनकर्ताओं ने अब अफरीदी के लिए टीम के रास्ते लगभग बंद कर दिए हैं और इसी वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ सितम्बर में हुई तीन मैचों की टी20 सीरीज में अफरीदी के फेयरवेल मैच की चर्चा उठी थी। जब अफरीदी को टीम में शामिल नहीं किया गया था तब लगा था कि अफरीदी को बिना खेले ही संन्यास की घोषणा करनी पड़ेगी लेकिन उन्होंने अभी संन्यास लेने से इनकार कर दिया है। अफरीदी ने ये भी कहा, "मैंने 20 साल पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेला है और मैं किसी फेयरवेल मैच के मोहताज़ नहीं हैं। लोगों और अपने परिवार से मुझे जितना प्यार मिला है, वो मेरे लिए काफी है।" इस महीने की शुरुआत में अफरीदी ने रंगपुर राइडर्स टीम की तरफ से बांग्लादेश प्रीमियर लीग में हिस्सा लिया था। इसके अलावा वो पाकिस्तान सुपर लीग और अन्य देशों की टी20 लीग में भी खेलते हैं। अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट और 398 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने 98 टी20 अंतर्राष्ट्रीय भी खेले हैं और उनके नाम फिलहाल सबसे ज्यादा टी20 अंतर्राष्ट्रीय विकेट (97) का रिकॉर्ड है।