इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टी20 में भी नहीं दिखेगा शाहिद अफरीदी का जलवा

मौजूदा समय क्रिकेट में बड़ी हलचल मची हुई है क्योंकि कई बड़ी टीमें एक दूसरे के साथ सीरीज खेलने में जुटी हुई है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका दौरे पर है तो न्यूजीलैंड अफ़्रीकी दौरे पर, वहीँ एक तरफ भारत वेस्टइंडीज़ दौरे पर है तो दूसरी तरफ पकिस्तान इंग्लैंड का दौरा कर रही है। इंग्लैंड दौरे पर गई पाकिस्तान टीम बेहतरीन प्रदर्शन करती नज़र आ रही है। पकिस्तान को इंग्लैंड के विरुद्ध इस दौरे पर चार टेस्ट, पांच वनडे और एक टी20 मैच की सीरीज़ खेलनी थी। जिसमें से चार टेस्ट मैच के ख़त्म होने के बाद सीरीज़ 2-2 से बराबर रही। इस सीरीज का पहला और चौथा मैच मेहमान पकिस्तान टीम ने जीता था जबकि दूसरा और तीसरा मैच मेज़बान इंग्लैंड की झोली में गिरा और सीरीज 2-2 से बराबर रही। टेस्ट सीरीज के बाद अब बारी है इन दोनों टीमों के वनडे सीरीज की जिसमें दोनों ही टीमें जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा करना चाहेगी। वनडे सीरीज में खेल की जंग से पहले बातों की जंग शुरू हो गई है और टीम के पूर्व खिलाड़ी अपनी बातों से दूसरी टीम को बैकफुट पर भेजने की तैयारी कर रहे हैं। पांच मैचों की वनडे इंग्लैंड 2-0 से बढ़त बना चुका है और अब तीसरा मैच जीतकर मेज़बान टीम सीरीज़ पर कब्ज़ा करना चाहेगी। वनडे सीरीज के बाद इन दोनों टीमों को एक मात्र टी20 मैच खेलना है जो 7 सितम्बर को ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टर में खेला जायेगा। इस एक टी20 मैच के लिए पकिस्तान टीम के सभी दिग्गज खिलाड़ी मौजूद होंगे पर बूम बूम अफरीदी का जलवा इस मैच में भी नहीं दिखेगा। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान अभी भी अपने घुटने की चोट से जूझ रहे हैं जो उन्हें वर्ल्ड टी20 के समय से परशान करती चली आ रही है। जिसके बाद उन्हें कप्तानी छोड़नी पड़ी और खराब फॉर्म से भी गुज़ारना पड़ा। टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अफरीदी सिर्फ टी20 के ज़रिये ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में धूम मचा पाएंगे पर चोट की वजह से वो इससे भी दूर हो रहे हैं। चार दिन के फिटनेस टेस्ट से चूके अफरीदी, मुख्य चयनकर्ता इंज़माम-उल-हक़ के मुताबिक अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं। अब देखना ये है कि क्या वेस्टइंडीज़ के विरुद्ध यूएई में अफरीदी टी20 टीम में शामिल होंगे या नहीं जो कि अपने आप में एक बड़ा सवाल है।