शाहिद अफरीदी ने संन्यास के संकेत दिए, मिल सकती है शाही विदाई

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर से संन्यास लेने का मन बना लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अफरीदी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक विदाई मैच खेलना चाहते हैं। द डॉन के मुताबिक 36 वर्षीय स्टाइलिश ऑलराउंडर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से कहा है कि वह उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी तीन मैचों की सीरीज में से एक मैच खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का मौका दे। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मौजूदा प्रमुख चयनकर्ता इंज़माम उल हक के साथ बैठक के बाद अफरीदी ने खेल को इज्जत के साथ अलविदा कहने की अपनी मंशा जाहिर की है। पाकिस्तान का ध्यान अगले वर्ल्ड टी20 से पहले नई टी20 टीम बनाने पर है, जिसमें अफरीदी फिट नहीं बैठते। 98 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके अफरीदी फटाफट प्रारूप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज है। उन्होंने 97 विकेट लिए हैं जबकि 18 की औसत से 1405 रन बनाए हैं। ऑलराउंडर ने एशिया कप टी20 और वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। पाकिस्तान ने इस दौरान 8 में से सिर्फ तीन मैच ही जीते। वह 2015 के बाद वन-डे क्रिकेट से संन्यास ले ही चुके हैं। इससे पहले पीसीबी ने अफरीदी को संन्यास लेने के लिए कहा था। वह चाहता था कि शाहिद आफ़रीदी ख़ुद ही संन्यास का ऐलान कर दे। ''आफ़रीदी की दोबारा टीम में वापसी की उम्मीदों से पाकिस्तानी चयनकर्ता और बोर्ड इत्तेफ़ाक नहीं रखता है। आफ़रीदी को चाहिए कि वह अब संन्यास ले लें, और अपना ध्यान विदेशों में होने वाली टी20 लीग या और घरेलू क्रिकेट में लगाएं। पाकिस्तान की नज़र इस वक़्त अगले टी20 पर है और उस टीम में उनकी जगह बनती नहीं दिखाई देती, इसलिए उनके लिए संन्यास बेहतर विकल्प है।'' सूत्र, पीसीबी वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ होने वाली इस टी20 सीरीज़ के बाद पाकिस्तान को अप्रैल से पहले फिर कोई टी20 मैच नहीं खेलना है, लिहाज़ा उन्हें संन्यास ले लेने में ही भलाई है। खबरों के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शाहिद आफ़रीदी को दुबई में होने वाली पाकिस्तान-वेस्टइंडीज़ टी20 सीरीज़ के दौरान शानदार विदाई दे सकता है। ''पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहती है कि शाहिद आफ़रीदी के लिए एक शानदार विदाई समारोह का आयोजन किया जाए। इसके लिए आफ़रीदी से बात की जा रही है, अगर आफ़रीदी ने संन्यास का फ़ैसला कर लिया और औपचारिक ऐलान कर दिया तो दुबई में उन्हें इज़्ज़त के साथ विदाई मिल सकती है।'' : सूत्र, पीसीबी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications