आईपीएल 2024 के ऑक्शन (IPL Auction) के दौरान गुजरात टाइटंस (GT) ने कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। इसी दौरान पंजाब किंग्स के पूर्व फिनिशर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को भी टाइटंस ने खरीदा। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल के मुताबिक गुजरात टाइटंस ने जितने भी प्लेयर्स को ऑक्शन में खरीदा, उन सबमें सबसे अच्छी खरीद उनके शाहरुख खान ही रहे।
शाहरुख़ खान का बेस प्राइस 40 लाख रुपए था और सबसे पहले उनकी पुरानी टीम पंजाब ने उनके लिए बोली लगाई। इसके बाद गुजरात टाइटन्स ने मोर्चा संभाला और दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। अंत में गुजरात ने 7 करोड़ 40 लाख की बोली लगाकर शाहरुख़ खान को अपनी टीम में शामिल कर लिया। शाहरुख़ खान को एक फिनिशर के रूप में जाना जाता है और वो निचले क्रम में बैटिंग करते हैं।
गुजरात टाइटंस ने ऑक्शन के दौरान इसके अलावा उमेश यादव, अजमतुल्लाह ओमरजई, स्पेंसर जॉनसन, रॉबिन मिन्ज, मानव सुथार, कार्तिक त्यागी और सुशांत मिश्रा जैसे खिलाड़ियों को खरीदा। टीम मिचेल स्टार्क को भी लेना चाहती थी लेकिन नहीं ले पाई।
शाहरुख खान को लाकर हार्दिक पांड्या की कमी पूरी की गई है - पार्थिव पटेल
वहीं पार्थिव पटेल का मानना है कि शाहरुख खान टीम के सबसे अच्छे खरीद रहे। पार्थिव ने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा,
गुजरात टाइटंस को सबसे बड़ा गैप हार्दिक पांड्या का भरना था। यहां पर उन्होंने इस काम के लिए शाहरुख खान पर भरोसा दिखाया। वो पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और अनुभवी खिलाड़ी हैं। मेरे हिसाब से शाहरुख खान टीम की सबसे अच्छी खरीद रहे। टीम अच्छी लग रही है, लेकिन जिस हिसाब से गुजरात टाइटंस का पर्स था, उसकी वजह से उन्हें लग रहा होगा कि उन्हें उनके फर्स्ट च्वॉइस प्लेयर्स नहीं मिले हैं। मिचेल स्टार्क को वो चाहते थे लेकिन आखिर में जाकर नहीं हासिल कर पाए।