3 batters most runs ILT20 2025: वर्ल्ड क्रिकेट में इन दिनों टी20 का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है। जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलिया में एक दिन पहले ही बिग-बैश लीग खत्म हुई तो वहीं दक्षिण अफ्रीका में एसए20 लीग का क्रेज देखने को मिल रहा है। इसी तरह पिछले कुछ दिनों से संयुक्त अरब अमीरात में इंटरनेशनल लीग टी20 का जलवा पूरे शबाब पर है। इस टी20 लीग में वर्ल्ड क्रिकेट के एक से एक स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं और धमाल मचा रहे हैं।
इंटरनेशनल लीग टी20 में कुछ खिलाड़ियों का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। जहां बल्लेबाज रनों की जबरदस्त बारिश कर रहे हैं। इस लीग में बल्लेबाजों में वो खिलाड़ी कुछ ज्यादा ही लय में नजर आ रहे हैं, जिन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने भाव नहीं दिया। ये बल्लेबाज इस लीग में रनों की बारिश कर रहे हैं। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 खिलाड़ी जो इंटरनेशनल लीग टी20 में बना चुके हैं सबसे ज्यादा रन, IPL 2025 का नहीं हैं हिस्सा।
3. एलेक्स हेल्स- 259 रन
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज एलेक्स हेल्स इस वक्त यूएई में खेले जा रहे इंटरनेशनल लीग टी20 में खेल रहे हैं। ये इंग्लिश बल्लेबाज डेजर्ट वाइपर्स की टीम से खेल रहा है। और जबरदस्त फॉर्म में चल रहा है। एलेक्स हेल्स की बात करें तो अब तक वो इस सीजन में 8 मैच की 8 पारियों में 43.16 की औसत और 125 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 259 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 2 फिफ्टी भी जड़ी हैं। हेल्स को आईपीएल नीलामी में किसी टीम ने भाव नहीं दिया था।
2. टॉम बैंटन- 369 रन
इंग्लैंड के स्टार सलामी बल्लेबाज रहे टॉम बैंटन इस वक्त अलग-अलग टी20 लीग में अपना जलवा दिखा रहे हैं। इस खिलाड़ी को भले ही आईपीएल में किसी टीम ने नहीं खरीदा। लेकिन वो इस वक्त संयुक्त अरब अमीरात में एमआई अमीरात की टीम से खेलते हुए कमाल कर रहे हैं। टॉम बैंटन 8 मैच की 8 पारियों में 2 शतक और 2 फिफ्टी की मदद से 369 रन बना चुके हैं।
1. शाई होप- 379 रन
वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। इसके बाद ये कैरेबियाई खिलाड़ी इस वक्त यूएई में इंटरनेशनल लीग टी20 में व्यस्त है। यहां पर होप दुबई कैपिटल्स की टीम से खेल रहे हैं। होप यहां पर लगातार रन बना रहे हैं और अब तक उन्होंने 8 मैच की 8 पारियों में 63.16 की औसत से 379 रन बना चुके हैं। होप ने 130.68 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वो 1 शतक के साथ 2 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।