Global Super League 2025: ग्लोबल सुपर लीग का आगाज हो गया है और पहले दिन दो मैच खेले गए। प्रोविडेंस में पहला मैच दुबई कैपिटल्स और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के बीच खेला गया, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी ने 22 रन से जीत दर्ज की। मैच में पहले खेलते हुए दुबई कैपिटल्स ने 20 ओवर में 165/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स की टीम पूरे ओवर खेलकर 143/8 का ही स्कोर बना पाई। दुबई की टीम की जीत के हीरो शाकिब अल हसन रहे, जिन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से धमाल मचाया।
शाकिब के अर्धशतक की मदद से दुबई कैपिटल्स ने बनाया चुनौतीपूर्ण स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दुबई कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही और ओपनर निरोशन डिकवेला 15 रन बनाकर 24 के स्कोर पर चलते बने। कप्तान गुलबदीन नैब (1) और कदीम एलेन (3) भी फ्लॉप रहे। हालांकि, सेदिकुल्लाह अटल ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और 25 गेंदों में चार चौके व दो छक्के की मदद से 41 रन बनाए। इसके बावजूद दुबई की टीम का स्कोर 77/5 हो गया। यहां से पारी को आगे बढ़ाने का जिम्मा शाकिब अल हसन ने उठाया और उन्होंने जबरदस्त अर्धशतकीय पारी खेली। शाकिब ने 37 गेंदों में नाबाद रहकर 58 रन बनाए, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल रहा। सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए एंगस शॉ ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके।
गेंदबाजी में भी शाकिब ने किया कमाल
लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स की पारी भी लड़खड़ाते हुए ही आगे बढ़ी और 77 के स्कोर तक 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इस दौरान डेन क्लीवर ने सबसे ज्यादा 21 रन बनाए। कप्तान टॉम ब्रूस काफी देर टिके रहे लेकिन 39 गेंदों का सामना करने के बावजूद उनके बल्ले से सिर्फ 34 रन ही आए। विलियम क्लार्क ने 20 और डग ब्रेसवेल ने 16 रन का योगदान दिया। इस तरह कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स को हार का मुंह देखना पड़ा। दुबई कैपिटल्स के लिए शाकिब अल हसन ने 4 ओवर में 13 रन देकर चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।