मार्च माह के ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के विनर का नाम आया सामने, दिग्गज खिलाड़ी ने मारी बाजी 

शाकिब अल हसन, केन विलियमसन और आसिफ खान को नॉमिनेट किया गया था
शाकिब अल हसन, केन विलियमसन और आसिफ खान को नॉमिनेट किया गया था

आईसीसी (ICC) ने मार्च माह के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के विजेता के नाम का खुलासा कर दिया है। पुरुष वर्ग में बांग्लादेश के प्रमुख ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को विजेता चुना गया है। शाकिब ने मार्च में जबरदस्त ऑलराउंड खेल दिखाया था। इस अवार्ड के लिए शाकिब के अलावा न्यूजीलैंड के प्रमुख बल्लेबाज केन विलियमसन और यूएई के बल्लेबाज आसिफ खान को भी नॉमिनेट किया गया था लेकिन इन दोनों ही खिलाड़ियों पर बांग्लादेशी ऑलराउंडर का प्रदर्शन भारी पड़ा।

शाकिब अल हसन ने पिछले महीने इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। बांग्लादेश टीम को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हार मिली थी लेकिन टी20 सीरीज में इंग्लैंड का सफाया किया था। शाकिब ने वनडे सीरीज के तीन मुकाबलों में 141 रन बनाने के अलावा 6 विकेट भी चटकाए थे। इसके बाद टी20 सीरीज में भी गेंद और बल्ले से अहम योगदान दिया था। आयरलैंड के खिलाफ पहले ही वनडे में उनके बल्ले से 93 रनों की बेहतरीन पाई आई और टी20 सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन किया। इस तरह बांग्लादेशी ऑलराउंडर ने मार्च में खेले 12 मुकाबलों में 353 रन बनाये और 15 विकेट भी हासिल किये थे।

बता दें कि शाकिब को दूसरी बार प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। इससे पहले वह जून, 2021 में यह अवार्ड अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने अवार्ड जीतने पर कहा,

मैं अवार्ड जीतकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं और उन विशेषज्ञ पैनलिस्टों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे वोट दिया है। यह एक ऐसी मान्यता है जिसे मैं बहुत महत्व देता हूं क्योंकि कई अद्भुत क्रिकेटरों से एक महीने में बहुत सारे विशेष प्रदर्शन होते हैं।
अगर मुझे पिछले से अपनी पसंद की हाईलाइट चुन्नी हो, तो यह इंग्लैंड को टी20 सीरीज में स्वीप होना चाहिए और, टीम ने सभी विभागों में एक इकाई के रूप में खूबसूरत प्रदर्शन जारी रखा है, अब मेरे लिए अपनी भूमिका पर ध्यान केंद्रित करना और योगदान देना आसान है।

महिला वर्ग में रवांडा की हेनरीट इशिमवे ने जीता अवार्ड

महिला वर्ग में रवांडा की हेनरीट इशिमवे को आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ चुना। उन्होंने अवार्ड जीतने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

मैं पिछले महीने अपने प्रदर्शन के लिए इस अवार्ड को जीतने के लिए विनम्र और सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं इस अवार्ड का श्रेय उन कई लोगों को देती हूं जिन्होंने क्रिकेट में मेरी यात्रा के दौरान मेरा समर्थन किया। मेरे कोचों के लिए, जिन्होंने मेरे प्रशिक्षण और विकास में अनगिनत घंटे लगाए हैं, मेरे साथियों के लिए, जो मेरी प्रेरणा और प्रेरणा के स्रोत रहे हैं, और मेरे परिवार और दोस्तों के लिए, जो हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं, और सबसे ऊपर, सर्वशक्तिमान भगवान, जिन्होंने यह सब संभव बनाया है।

Quick Links