अगले महीने लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टी20 मैच के लिए विश्व एकादश की टीम में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल को शामिल कर लिया गया है। इन दोनों के अलावा अफगानिस्तान के राशिद खान को भी जगह दी गई है। इससे पहले इस बात का ऐलान पहले ही हो गया था कि इयोन मॉर्गन विश्व एकादश टीम की कप्तानी करेंगे और साथ ही में इस टीम में पाकिस्तान के शोएब मलिक और शाहिद आफरीदी, तो श्रीलंका के थिसारा परेरा को भी इस टीम में शामिल कर लिया गया है। पिछले साल हरिकेन इरमा और मारिया से कैरिबियाई स्टेडियमों में हुए डैमेज को ठीक करने के लिए फण्ड एकत्रित करने के लिए यह मुकाबला आयोजित किया गया है। आईपीएल का फाइनल होने के ठीक 3 दिन बाद 31 मई को यह मैच खेला जाएगा। राशिद खान ने टीम में शामिल होने के बाद कहा, "मेरे और पूरे देश के लिए गर्व की बात है कि मुझे इस अच्छे काम के लिए टीम में जगह दी गई है। हम सब 70 और 80 के दशक की वेस्टइंडीज की टीम को देखते हुए बड़े हुए हैं और अगर अब उन्हें हमारी मदद की जरूरत है, तो हमें पीछे नहीं हटना चाहिए। इसके अलावा 19 साल की उम्र में क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले मैदान में विश्व के बेस्ट खिलाडियों के साथ खेलने से अच्छा मेरे लिए कुछ और नहीं हो सकता था। तमीम इकबाल ने कहा, "क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जो लोगों के बीच गैप को कम करता है और एक साथ लाता है। लॉर्ड्स में एक अच्छे काम के लिए खेलना गर्व की बात है और वेस्टइंडीज ने क्रिकेट के लिए जो भी किया है, अगर हम उनकी थोड़ी भी मदद करते हैं, तो इससे अच्छा क्या होगा। आपको बता दें कि वेस्टइंडीज और विश्व एकादश के बीच होने वाले मैच के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान पहले ही हो गया था। टीम की कप्तानी जहां कार्लोस ब्रेथवेट करेंगे, तो इसके अलावा आंद्रे रसेल, एविन लेविस और क्रिस गेल जैसे खिला़ड़ी भी वेस्टइंडीज का हिस्सा होंगे।