बांग्लादेश को रविवार को खेले गए निदहास ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने जबरदस्त जीत हासिल की। आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 12 रन चाहिए थे और दिनेश कार्तिक ने सौम्य सरकार की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी। हालांकि इस हार के बाद भी बांग्लादेश की टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने अपनी टीम का बचाव किया है और कहा है कि उनकी टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया। शाकिब ने कहा कि उनकी टीम पूरे मैच में अच्छा खेली, केवल दो ओवर खराब होने से वे मैच हार गए। हार के लिए किसी के ऊपर भी आरोप नहीं लगाया जा सकता है। मैच के बाद शाकिब अल हसन ने कहा कि मैंने सौम्य सरकार को आखिरी गेंद फेंकने से पहले कुछ खास नहीं कहा था। ऐसे समय पर गेंदबाज को ज्यादा कुछ दिशा-निर्देश ना देना ही सही होता है। मैंने बस उसे अपना समय लेने के लिए कहा था। कभी-कभी आप जल्दबाजी में अपनी लाइन लेंथ भूल जाते हैं। मुझे लगता है कि उसने 3 ओवर काफी अच्छी गेंदबाजी की। इस हार के लिए मैं किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहरा सकता। हमने केवल दो ओवर खराब गेंदबाजी की, बाकी हमारी टीम ने काफी बढ़िया खेल दिखाया। उसके लिए मुझे अपनी टीम पर काफी गर्व है। शाकिब अल हसन ने आगे कहा कि जब मैंने रुबेल होसैन को 19वां ओवर दिया था तब मुझे लगा था कि अगर उसने खराब गेंदबाजी भी की तो उसके ओवर में ज्यादा से ज्यादा 15 रन ही बनेंगें, क्योंकि इससे पहले उसने 3 ओवर काफी बढ़िया गेंदबाजी की थी। अगर उसके ओवर में 15 रन बनते तो आखिरी ओवर में डिफेंड करने के लिए हमारे पर 20 रन होते जो कि सौम्य सरकार के लिए काफी थे। शाकिब ने दिनेश कार्तिक की भी काफी तारीफ की और कहा कि मैं बहुत कम बल्लेबाजों को जानता हूं जो कि पहली गेंद पर छक्का लगाने के बाद लगातार चौके-छक्के लगाते रहते हों। इतिहास में कभी-कभार ही ऐसा हुआ है। कार्तिक के लिए कोई शब्द ही नहीं हैं। गौरतलब है बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारत को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 5 रन चाहिए थे और दिनेश कार्तिक ने छक्का लगाकर टीम को रोमांचक जीत दिला दी। उन्होंने 8 गेंदों पर ताबड़तोड़ 29 रन बनाए।