शाकिब अल हसन बांग्लादेश टेस्ट टीम के नए कप्तान होंगे

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने राष्ट्रीय टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का चयन किया है। आगामी श्रीलंका दौरे के लिए शाकिब को टेस्ट टीम का कप्तान चुना गया और साथ ही महमुदुल्लाह को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। बीसीबी ने बांग्लादेश टीम के कोच का ऐलान अभी नहीं किया है लेकिन मुशफिकुर रहीम के स्थान पर टेस्ट टीम की बागडोर शाकिब के हाथ में दे दी है। बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हस्सन ने मुशफिकुर रहीम को टेस्ट टीम की कप्तानी से हटाने को लेकर कहा कि हम आपको रहीम के टेस्ट टीम से कप्तान के रूप में हटाये जाने का कारण साफतौर पर नहीं बता सकते लेकिन हमें लगा कि मुशफिकुर रहीम को अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है और उन्हें आज़ादी के साथ खेलने की ज्यादा आवश्यकता है। मुशफिकुर की कप्तानी में बांग्लादेश टीम को अपने पिछले दौरे पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज गवांनी पड़ी थी। टीम ने पहले टेस्ट में 333 रनों से और दूसरे टेस्ट में पारी व 254 रनों से हार का सामना किया था। इसलिए टेस्ट फॉर्मेट में मुशफिकुर की कप्तानी को लेकर सवाल खड़े होने लगे, खासतौर पर दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद से जब टीम का प्रदर्शन ज्यादा ही निराशाजनक रहा। बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 9 में से 7 मैच हारे हैं। इसे भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान पार्थिव पटेल हुए चोटिल टीम के कप्तान के बाद कोच के लिए भी बोर्ड ने विचार किया लेकिन अभी तक औपचारिक तौर पर टीम के कोच की घोषणा नहीं की गई है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम की तरफ से शाकिब अल हसन के लिए यह पहली बार मौका नहीं रहा, जब उन्हें टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी से नवाज़ा गया हो। इससे पहले साल 2009 में वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ शाकिब को पहली बार टेस्ट टीम का कप्तान चुना गया था। उसके बाद उन्होंने दो साल तक टीम की कप्तानी की लेकिन इस दौरान वह टीम को केवल एक ही मैच में जीत दिला पाए। शाकिब ने साल 2011 में आखिरी बार टेस्ट फॉर्मेट में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ कप्तानी की थी।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now