शाकिब अल हसन ने अगले कुछ महीनों के लिए टेस्ट क्रिकेट से दूर हटने का मन बनाया

Rahul

बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने टेस्ट क्रिकेट से कुछ महीनों तक दूर रहने का मन बनाया है। लगातार ज्यादा क्रिकेट और कार्य को देखते हुए शाकिब ने टेस्ट क्रिकेट से 6 महीने तक दूर रहने पर विचार किया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने निजी स्पोर्ट्स वेबसाइट को बताया कि शाकिब के विचार पर फैसला उनके द्वारा अधिकारिक लेटर जमा करने पर लिया जायेगा। बीसीबी के चेयरमैन अकरम खान ने शाकिब के टेस्ट क्रिकेट से दूर रहने के विचार के बार में बताया कि हमने भी इस प्रकार की ख़बरों को सुना है लेकिन यह अभी अधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं है। सूत्रों के मुताबिक शाकिब क्रिकेट के लम्बे फॉर्मेट से कुछ दिनों के लिए आराम चाहते हैं साथ ही वह टीम के लिए सीमित ओवरों में अपना सारा ध्यान लगाना चाहते हैं। बांग्लादेश टीम इस महीने के अंत में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टेस्ट मैच के साथ वनडे और टी20 सीरीज भी खेलने जा रही है और बोर्ड के द्वारा टीम का चयन आने वाले दिनों में संभव है और इस दिग्गज ख़िलाड़ी का चयन भी सीरीज में किया जा सकता है। अगर वह समय रहते हुए अधिकारिक लेटर बोर्ड को जमा नहीं करवाते हैं तो दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए उपलब्ध होंगे और शाकिब का होना टीम के लिए बेहतरीन माना जायेगा। चयन समिति के अध्यक्ष मिन्हाजुल अबिदीन ने शाकिब के चयन को लेकर कहा कि वह दक्षिण अफ़्रीकी दौरे की लिए चुने जा सकते हैं। हम उनके स्थान पर विकल्प तभी चुनेंगे, तब वह बोर्ड को अपने आराम को लेकर आधिकारिक लेटर देंगे वरना वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जायेंगे। हम भी चाहते हैं कि वह टीम का हिस्सा हों। शकीब अल हसन ने हाल ही में बांग्लादेश-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और टीम को पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में जीत दिलाई थी। हालांकि टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर शाकिब अल हसन का होना बांग्लादेश टीम के लिए महत्वपूर्ण है।