श्रीलंका में आयोजित टी20 त्रिकोणीय सीरीज के अंतिम चरण में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए राहत की खबर सामने आई है। टीम के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन श्रीलंका के खिलाफ होने वाले आखिरी और निर्णायक लीग मैच से पहले टीम के साथ जुड़ जायेंगे और साथ ही आगामी मैच में भी खेलते नजर आ सकते हैं। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाले इस मुकाबले का विजेता इस सीरीज के फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ खिताबी मुकाबला खेलता नजर आएगा। शाकिब अल हसन के फिट होने की खबर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने दी और वह आज कोलोंबो के लिए रवाना हो जायेंगे। शाकिब अल हसन अपनी ऊँगली की चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए थे। उन्हें पहले इस त्रिकोणीय सीरीज के लिए टीम का कप्तान चुना गया था लेकिन सीरीज शुरू होने से पूर्व वह पूरी तरह ठीक नहीं हो पाए, इसलिए उन्हें आराम करने की सलाह दी गई लेकिन अब उनके फिट होने की पुष्टि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कर दी है। शाकिब श्रीलंका के खिलाफ होने वाले आखिरी लीग मैच में टीम की कमान संभाल सकते हैं। उनके स्थान पर अभी तक इस सीरीज में टीम की कमान महमुदुल्लाह के हाथों में थी। शाकिब अल हसन की टीम में वापसी होने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम में नया जोश और आत्मविश्वास देखने को मिलेगा। बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने इस सीरीज में अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें केवल एक में ही टीम को जीत प्राप्त हुई है और बाकी के दो मैच टीम ने भारतीय टीम के खिलाफ गवां दिए थे। बांग्लादेश ने एकमात्र मैच मेजबान श्रीलंकाई टीम के खिलाफ 5 विकेट से अपने नाम किया था। बांग्लादेश का आखिरी व निर्णायक मैच भी श्रीलंका के खिलाफ 16 मार्च को खेला जायेगा, जिसमें टीम के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन लम्बे अन्तराल के बाद वापसी कर सकते हैं। टी20 त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल भारत बनाम बांग्लादेश व श्रीलंका के मुकाबले की विजेता टीम के बीच 18 मार्च को खेला जायेगा।