ड्रेसिंग रूम में तोड़फोड़ की घटना में शाकिब अल हसन का नाम आया

श्रीलंका के खिलाफ टी20 त्रिकोणीय सीरीज के मैच में जीत के बाद हुए हंगामे और ड्रेसिंग रूम में तोड़फोड़ की घटना के बाद शाकिब अल हसन पर आरोप लगा है। खिलाड़ियों के लिए केटरिंग सेवा देने वाली संस्था के एक सदस्य ने मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड को बांग्लादेश के कप्तान का नाम ड्रेसिंग रूम में तोड़फोड़ के लिए दिया है। बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने श्रीलंका को मैच हराने के बाद काफी उत्तेजना वाली हरकतें की थी। इसके अलावा शाकिब अल हसन ने अम्पायर के फैसले पर नाराजगी जताते हुए खिलाड़ियों को मैदान से बाहर आने के लिए कहा था। आखिरी पलों में मैदान पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जमकर कहासुनी हो गई थी जिसे अम्पायरों ने ठीक कराया। मैच के बाद भी कुछ ऐसा ही हुआ। मैच के बाद भी बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने मैदान पर बहुत उछल कूद करते हुए श्रीलंका के खिलाड़ियों को उकसाने का भरपूर प्रयास किया था। घटना की पूरे क्रिकेट जगत में आलोचना हुई थी। शाकिब अल हसन और नुरुल हसन ने इस दौरान आग में घी का काम किया था और दोनों को मैच फीस में कटौती के रूप में जुर्माना करना पड़ा था। बांग्लादेश के ड्रेसिंग रूप में हुई तोड़फोड़ पर संज्ञान लेते हुए मैच रेफरी ने ग्राउंड स्टाफ को इसमें आरोपी की तलाश करने के लिए कहा था। इस को लेकर ही केटरिंग टीम के एक सदस्य ने शाकिब का नाम बताया है। सीसीटीवी फूटेज में वाकये से सम्बंधित कोई हलचल कैद नहीं हुई थी। मामले पर आगे क्या कार्रवाई होती है यह देखना बेहद दिलचस्प रहने वाला है।