शाकिब अल हसन को बांग्लादेश की टी20 अंतर्राष्ट्रीय टीम का कप्तान बनाया

शाकिब अल हसन को आधिकारिक रूप से बांग्लादेश की टी20 अंतर्राष्ट्रीय टीम का कप्तान बना दिया गया है। हसन अब मशरफे मोर्तज़ा की जगह टीम की कमान संभालेंगे, जिन्होंने पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ टी20 प्रारूप से संन्यास ले लिया था। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की 2017 की पहली बोर्ड बैठक में कई फैसलों के बीच शाकिब को कप्तान बनाने का फैसला भी लिया गया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने मीरपुर में कहा, 'कई नामों पर चर्चा हुई, लेकिन शाकिब के टी20 के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें सबकी पहली पसंद बनाया। अधिकांश लोगों ने शाकिब को कप्तान बनाने की बात कही।' हसन ने इससे पहले भी कहा था कि कप्तानी की दौड़ में शाकिब का नाम सबसे आगे चल रहा है। बहरहाल, शाकिब का कप्तानी में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने 2009-10 के बीच चार टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में टीम का नेतृत्व किया, लेकिन सभी में उन्हें शिकस्त झेलना पड़ी। इसके अलावा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 2017 के लिए अनुबंधित खिलाड़ियों के वेतन में भी गजब का इजाफा किया है। अब ग्रेड-ए में शामिल खिलाड़ियों के वेतन में 38 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। हसन ने हालांकि, यह नहीं बताया कि 2017 के लिए कौनसे खिलाड़ी अनुबंधित है। उन्होंने कहा कि ग्रेडिंग प्रणाली को लेकर हम थोड़े से कंफ्यूज है। खिलाड़ियों को अधिक मैच खेलने पर अधिक रेटिंग पॉइंट मिलते हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुस्ताफिजुर रहमान, मोसददेक हुसैन और मेहेदी हसन जैसे कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो प्रदर्शन तो बेहतर कर रहे हैं, लेकिन चोट की वजह से ज्यादा नहीं खेल पाते। इसलिए हमें अपनी ग्रेडिंग प्रणाली पर एक बार और गौर करना होगा और फिर सही फैसला लेना पड़ेगा। शाकिब अल हसन फ़िलहाल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खेलने में व्यस्त हैं। वह कोलकाता नाइटराइडर्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हालांकि, कोलकाता का हाल ही में गुजरात लायंस के खिलाफ संपन्न मैच में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने महज 3 ओवरों में 31 रन खर्च किये थे। वैसे शाकिब अपनी टीम के स्टार परफ़ॉर्मर हैं और उन पर एक मैच के ख़राब प्रदर्शन का ज्यादा असर नहीं होगा। शाकिब को उम्मीद होगी कि वो अगले मैच में जोरदार वापसी करेंगे और टीम को जीत दिलाएंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications