पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और अपने जमाने के दिग्गज स्पिनर एक नई मुश्किल में फंस गए हैं। उन पर लंदन में एक एडल्ट फिल्म स्टार के साथ हाथापाई करने का आरोप लगा है। चश्मदीद गवाह के मुताबिक शेन वॉर्न ने शनिवार रात लंदन के एक बार में मॉडल के चेहरे पर वार किया।
फिल्म स्टार ने पुलिस को इसकी शिकायत दर्ज कराई है और ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ' एक औरत को मारकर आप अपने आपको गौरवान्वित महसूस करिए। उन्होंने एक फोटो भी इस घटना को लेकर शेयर की और उसके कैप्शन में लिखा कि ' मैं झूठ नहीं बोल रही हूं। आप एक मशहूर हस्ती हैं तो इसका मतलब ये नहीं है कि एक औरत को आप मारकर बच जाएंगे'।
Proud of yourself? Hitting a woman? Vile creature. pic.twitter.com/RRnn3Ycfjp
— Valerie Fox (@ValerieFoxxx) September 23, 2017
चश्मदीदों के मुताबिक 31 वर्षीय एडल्ट फिल्म स्टार को घटना के बाद अपने चेहरे पर हाथ रखकर बार से बाहर आते हुए देखा गया था। शेन वॉर्न ने जब उन्हे मारा तो वो फर्श पर गिर पड़ी थीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है साथ ही बार के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि सच सामने आ सके। स्कॉटलैंड यार्ड ने कहा कि ' एडल्ट फिल्म स्टार ने जो आरोप लगाए हैं उसकी जांच की जा रही है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, मामले की जांच की जा रही है। वॉर्न इस समय लंदन में स्काई स्पोर्ट्स की कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं। अगर उनके खिलाफ ये आरोप सच साबित होते हैं तो उनकी जॉब भी जा सकती है। एक महिला से मारपीट गंभीर घटना है और जांच पूरी होने के बाद आरोप सच साबित होने पर वॉर्न को गंभीर सजा भी हो सकती है।
And no, I'm not lying. Just because you're famous doesn't mean you can hit women and get away with it. pic.twitter.com/dk7PPhTiCg — Valerie Fox (@ValerieFoxxx) September 23, 2017
Published 24 Sep 2017, 16:05 IST