भारतीय टीम कोलकाता के ऐतिहासिक इडेन गार्डेन मैदान में डे-नाईट टेस्ट मैच खेल रही है। भारत और बांग्लादेश के बीच गुलाबी गेंद से ये मैच खेला जा रहा है। भारतीय टीम का ये पहला डे-नाईट टेस्ट मैच है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में डे-नाईट टेस्ट मैच खेले जाने की उम्मीद जताई है।शेन वॉर्न ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा ' डे-नाईट टेस्ट मैच के लिए आपको और विराट कोहली को बधाई। उम्मीद है कि अगली बार जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी तो हमें एडिलेड में भी एक और डे-नाईट टेस्ट मैच देखने को मिलेगा। ये काफी शानदार होगा।'Congrats to you and @imVkohli on agreeing to play a day / night test. I hope there’s another one next summer in Adelaide when India tour Australia on @FoxCricket - Would be amazing buddy ! 👍 https://t.co/gNY95A3MU2— Shane Warne (@ShaneWarne) November 23, 2019इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी ट्वीट कर कहा था कि वो ऑस्ट्रेलिया में भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डे-नाईट टेस्ट मैच देखना चाहते हैं।Well done Sourav .. look forward to a couple in Aussie next winter 👍👍 https://t.co/MgJxCanKgD— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) November 22, 2019आपको बता दें कि इससे पहले भी जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने डे-नाईट टेस्ट मैच खेलने को कहा था लेकिन उस वक्त भारत ने मना कर दिया था। इस बारे में कप्तान विराट कोहली ने कोलकाता टेस्ट से पहले कहा कि उस वक्त भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार नहीं थी। उन्होंने कहा कि हमने कभी गुलाबी गेंद से मैच नहीं खेला था, इसलिए हमें और ज्यादा तैयारी की जरुरत थी।ये भी पढ़ें: अंबाती रायडू रणजी ट्रॉफी में नहीं लेंगे हिस्सा, हैदराबाद क्रिकेट में राजनीति का लगाया आरोपहालांकि अब भारतीय टीम एक डे-नाईट टेस्ट मैच खेल चुकी है और उम्मीद है कि अगली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडिलेड में दोनों टीमों के बीच पिंक बॉल से टेस्ट मैच खेला जा सकता है।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं