राजस्थान रॉयल्स के मेंटर शेन वॉर्न 10 दिनों की छुट्टियां मनाने के लिए वापस अपने देश ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं। शेन वॉर्न 1 मार्च से ट्रैवल कर रहे हैं, पहले वो दक्षिण अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज में कमेंट्री कर रहे थे और उसके बाद वो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े हुए थे। शेन वॉर्न ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो डालते हुए लिखा, हैल्लो मेलबर्न, 10 दिन में इंडिया वापस आऊंगा। अभी से ही मैं अपनी टीम को मिस कर रहा हूं।"
शेन वॉर्न ने अपनी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल के पहली सीजन में चैंपियन बनाया था और वो टूर्नामेंट के 11वें सीजन में टीम के साथ मेंटर के रूप में जुड़े थे। राजस्थान रॉयल्स ने अबतक खेले 3 मैच में से दो में जीत, तो एक में उन्हें हार मिली है। साउथ अफ्रीका में कमेंट्री करने के बाद वॉर्न सीधे भारत में आकर राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ गए थे, उन्हें इस बीच आराम का समय नहीं मिला था। उनकी गैरमौजूदगी में राजस्थान की टीम दो मैच खेलने वाली है। इसके अलावा उनके न रहते हुए टीम के बल्लेबाजी कोच अमोल मजूमदार, स्पिन बॉलिंग कोच साईराज बहुतुले और फील्डिंग कोच दिशांत यागनिक टीम को मैचों के दौरान मदद करेंगे और राजस्थान रॉयल्स के हैड ऑफ क्रिकेट जुबिन भरूचा पूरी टीम को संभालेंगे। राजस्थान रॉयल्स इस समय अंक तालिका में पांचवें स्थान पर हैं और आज उनका सामना अपने घरेलू मैदान में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ होगा। यह मैच शाम 8 बजे से खेला जाएगा। राजस्थान की टीम की नजर इस बीच अपने घर में एक और जीत दर्ज करने पर होगी और वो इसके साथ ही अंक तालिका में ऊपर आने की कोशिश करेंगे। टीम के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द सलामी बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट की फॉर्म रही है, शायद उनकी जगह टीम में हेनरिक क्लासेन को शामिल किया जा सकता है।