ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज 'स्पिन विजार्ड' शेन वॉर्न 7 साल के एक बच्चे की गेंदबाजी के इतने मुरीद हो गए हैं कि उसकी तारीफ करते खुद को रोक नहीं पाए। पाकिस्तान के रहने वाले इस 7 साल के बच्चे का नाम एली माइकल खान है, जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि एली माइकल छोटी उम्र से ही बेहतरीन लेग स्पिन गेंदबाजी करते रहे हैं। उनका कहना है कि वह बड़े होकर अगले शेन वॉर्न बनना चाहते हैं। इनकी गेंदबाजी को देखकर सब हैरान हैं। गौरतलब है कि लॉरियस स्पोर्ट्स ने एक प्रतियोगिता शुरु की है जिसमें 'फैन्स मूमेंट ऑफ द मंथ' चुनते हैं। यह मूमेंट चार शॉर्ट लिस्टेड वीडियो क्लिप्स में से चुना जाता है। यह प्रतियोगिता मार्च से दिसंबर तक आयोजित होती है। इन 10 माह में एक विजेता घोषित किया जाएगा जिसे लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड 2019 से नवाजा जाएगा। शेन वॉर्न ने इस बच्चे के वीडियो को अपने टि्वटर अकाउंट से साझा करते हुए वोट अपील की है। इस दौरान उन्होंने लिखा है- ' यह मेरे और एली के लिए एक खास मौका था। वह शानदार प्रतिभाशाली बच्चा है। इस छोटे से बच्चे को अपना वोट दीजिए। ऐसे ही खेलना जारी रखो दोस्त। इसे वोट देने के लिए आप लोगों का शुक्रिया।'
बता दें कि एली माइकल खान और शेन वॉर्न की मुलाकात जून में हुई थी। तब इस युवा खिलाड़ी ने कहा था कि ' मुझे विश्वास नहीं हुआ कि मैं वॉर्न से बात कर रहा हूं। मेरे लिए यह सम्मान की बात है। लोग मुझे छोटा शेन वॉर्न कहते हैं। मैं भविष्य में उनके जैसा ही बनना चाहता हूं। मैं एक दिन हरी टीशर्ट पहन कर पाकिस्तान की ओर से खेलना चाहता हूं।' वॉर्न खुद पहली बार इस बच्चे का सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर दंग रह गए थे। उन्होंने कहा 'मैंने वीडियो देखा। मैं अली का गेंदबाजी एक्शन देखकर दंग रह गया। वह महज़ सात साल की उम्र में इतनी अच्छी गेंदबाजी करता है। वह इस प्रतिभाशाली क्रिकेटर पर नजर रखेंगे।'