ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न, माइकल स्लेटर और इंग्लैंड के पूर्व स्टाइलिश बल्लेबाज केविन पीटरसन होबार्ट में कार से घूमते हुए सीट बेल्ट नहीं लगाने के कारण मुश्किलों से घिर गए हैं। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें खिलाड़ी बिना सीट बेल्ट लगाए शहर में कार से घूमने का लुत्फ उठा रहे हैं। इस पर तस्मानिया की पुलिस ने कहा है कि क्रिकेटरों को विशेष सुविधा नहीं दी जाएगी। दरअसल, यह वीडियो वॉर्न ने ही 14 नवंबर को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर शेयर किया था, जिसके साथ उन्होंने लिखा कि 'सीएच 9 की टीम होबार्ट में तीसरे दिन के खेल के बाद ऐसे घूमने निकली।' यह सभी दिग्गज ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच के कवरेज के बाद घूमने निकले थे।
इस दौरान कार में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और चैनल नाइन के कमेंटेटर मार्क टेलर व उनके साथी इयान हिली भी मौजूद थे। हिली और टेलर दोनों ने अपने सीट बेल्ट लगा रखे थे। गुरुवार को तस्मानिया पुलिस के अधिकारी ने कहा कि यह मामला जांच के दायरे में ले लिया गया है। एबीसी के हवाले से अधिकारी ने कहा, 'हमने इसकी कॉपी ले ली है और अधिकारी इसकी जांच करेंगे।' हो सकता है कि ड्राइवर पर भी जुर्माना लगाया जाए क्योंकि उसने यात्रियों को बिना सीट बेल्ट के घूमने दिया। ड्राइवर और मार्क टेलर पर 300 डॉलर का जुर्माना लग सकता है और तस्मानिया के कानून के मुताबिक ड्राइवर के तीन अंक भी कांटे जा सकते हैं। केविन पीटरसन और शेन वॉर्न पर भी 300 डॉलर का जुर्माना लग सकता है। तस्मानिया के अधिकारी ने कहा कि शेन वॉर्न ने जो वीडियो शेयर किया है उससे बहुत गलत संदेश गया है क्योंकि अक्टूबर में भी यहां सीट बेल्ट जागरूकता अभियान चलाया गया था। बता दें कि वॉर्न के वीडियो को समाचार लिखे जाने तक 4800 लाइक्स, 1200 कमेंट मिल चुके हैं जबकि 200 बार इसे शेयर भी किया जा चुका है। इसे 1,17,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यह पहला मौका नहीं है जब वॉर्न किसी विवाद में घिरे हो। वह अपने सेक्स स्कैंडल्स के कारण चर्चा का केंद्र बने रहे। मार्च में द सन ने एक कहानी प्रकाशित की थी, जिसमें एक महिला ने वॉर्न पर आरोप लगाया था कि वे उससे डेटिंग वेबसाइट के माध्यम से जुड़े और फिर गलत संदेश भेजने लगे।