शेन वॉर्न ने अपने वक़्त के पसंदीदा बल्लेबाज़ों की बनाई फ़हरिस्त, जिसमें भारतीय दिग्गज भी शामिल

सदी के महान स्पिनरों में शुमार और टेस्ट मैच में सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने एक लिस्ट तैयार की है। इस फ़हरिस्त में उन्होंने तमाम टेस्ट खेलने वाले देशों से एक-एक पसंदीदा बल्लेबाज़ को चुना है। वॉर्न की इस फ़हरिस्त में वही बल्लेबाज़ हैं जिनके ख़िलाफ़ वह खेल चुके हैं और उन्हें गेंदबाज़ी कर चुके हैं। इस लिस्ट में क्रिकेट के भगवान का दर्जा हासिल रखने वाले महान भारतीय बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर भी शामिल हैं, जिन्हें वॉर्न ने अपने युग का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ माना है। "मेरी नज़र में सचिन तेंदुलकर अपने युग में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ थे। एक ऐसा बल्लेबाज़ जो किसी भी परिस्थिति में और हर तरीक़े के गेंदबाज़ों के सामने बड़े ही आराम से खेलते थे। फिर उनके ख़िलाफ़ कोई स्पिनर गेंदबाज़ी कर रहा हो या तेज़ गेंदबाज़, सचिन को कोई फ़र्क नहीं पड़ता था।" :शेन वॉर्न सचिन के अलावा वॉर्न ने एक और भारतीय बल्लेबाज़ नवजोत सिंह सिद्धू की भी तारीफ़ की और कहा कि स्पिन के ख़िलाफ़ वह काफ़ी आक्रमक थे। "नवजोत सिंह सिद्धू स्पिनर के ख़िलाफ़ काफ़ी आक्रमक थे, औऱ उनकी कोशिश हमेशा यही रहती थी कि स्पिन गेंदबाज़ी के ख़िलाफ़ लंबे शॉट मारते हुए गेंद को मैदान से बाहर भेजा जाए।" :शेन वॉर्न भारत के ख़िलाफ़ ही शेन वॉर्न का रिकॉर्ड उतना शानदार नहीं रहा है, जितना दूसरी टीमों के विरूद्ध था। टीम इंडिया के ख़िलाफ़ वॉर्न ने 14 टेस्ट मैचों में 47.18 की निराशाजनक औसत से 43 विकेट ही झटके। शेन वॉर्न ने जो टीम चुनी है वह कुछ इस तरह है: भारत - सचिन तेंदुलकर इंग्लैंड - ग्रहम गूच न्यूज़ीलैंड - मार्टिन क्रो वेस्टइंडीज़ - ब्रायन लारा दक्षिण अफ़्रीका - हैंसी क्रोनिए/जैक्स कैलिस पाकिस्तान - सईद अनवर श्रीलंका - अरविंदा डीसिल्वा ज़िम्बाब्वे - डेव हॉटन बांग्लादेश - मोहम्मद अशरफ़ुल शेन वॉर्न ने इस फ़हरिस्त को स्काइ स्पोर्ट्स के साथ भी साझा किया है।

Ad

इसके अलावा उन्होंने एक वीडियो भी अपने फ़ेसबुक पेज पर पोस्ट किया है जिसमें सारे बल्लेबाज़ों के बारे में अपने अनुभव भी उन्होंने साझा किए हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications