शेन वॉर्न ने अपनी ऑल-टाइम आईपीएल एकादश चुनी, स्टार खिलाड़ियों को रखा बाहर

ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने अपनी ऑल-टाइम आईपीएल एकादश का चयन किया है। शेन वॉर्न ने अपनी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले संस्करण का विजेता बनाया था। वॉर्न के पास टीम में सिर्फ चार विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करने का विकल्प था। इसको देखते हुए उन्होंने कई दिग्गज नामों की अनदेखी की। वॉर्न ने ट्विटर और फेसबुक पर अपनी टीम का ऐलान किया। सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने टीम देखते ही अपनी सलाह वॉर्न को दी। वॉर्न की टीम में सबसे बड़ा चर्चा का विषय रहा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और दक्षिण अफ्रीका के सुपरस्टार एबी डीविलियर्स का नहीं होना। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की टीम में आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने बनाने वाले बल्लेबाज सुरेश रैना का नाम भी नदारद रहा। हाल ही में वॉर्न ने धोनी का खुलकर समर्थन किया था और इसमें कोई हैरानी की बात नहीं कि 35 वर्षीय भारतीय टीम और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के पूर्व कप्तान को वॉर्न ने अपनी ऑल-टाइम आईपीएल एकादश की कमान सौंपी। वॉर्न ने अपनी टीम में चार विदेशी खिलाड़ियों के रूप में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम, दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस और श्रीलंका के लसिथ मलिंगा को शामिल किया है। ट्विटर और फेसबुक के ज्यादातर यूज़र्स वॉर्न की इस टीम से खुश नजर नहीं आए और उन्होंने कुछ विकल्पों के भी नाम ध्यान दिलाए। अब देखना यह होगा कि वॉर्न अपनी टीम में कुछ बदलाव करते है या नहीं। शेन वॉर्न की टीम इस प्रकार है : क्रिस गेल, ब्रेंडन मैकुलम, जैक्स कैलिस, विराट कोहली, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, एमएस धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा और उमेश यादव।