शेन वॉर्न ने 90 के दशक की और मौजूदा दौर की सर्वश्रेष्ठ ड्रीम टीम चुनी

warne dream team

ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने अपने पूर्व प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों माइक एथरटन और रमीज राजा के साथ मिलकर स्काई स्पोर्ट्स के सहयोग के लिए मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ और 90 के दशक की सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन किया। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच एजबेस्टन में जारी तीसरे टेस्ट में कमेंट्री के दौरान तीनों ने इन टीमों का चयन किया। इसमें मौजूदा पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी तथा पूर्व खिलाड़ियों की सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी गई। वॉर्न ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुलासा करते हुए बताया, 'स्काई स्पोर्ट्स ने एथेरटन, रमीज और मुझसे दो सर्वश्रेष्ठ एकादश चुनने के लिए कहा! एक 90 के दशक की टीम और दूसरी मौजूदा दौर की बेहतरीन टीम। हमारी चयन समिति ने आम सहमती के बाद यह टीम चुनी। आपके विचार? सहमती/असहमति? मेरी नजर में दो बेहतरीन खिलाड़ियों को चुनने से चूका, उनके नाम हैं अमला और विलियम्सन। यह सिर्फ टीम है, परिस्थितियों को देखकर अंतिम एकादश में फेरबदल हो सकता है वॉर्न ने की स्टीव वॉ की अनदेखी 90 के दशक की ड्रीम टीम में माइकल स्लेटर और सईद अनवर को ओपनिंग की जिम्मेदारी मिली है। अन्य प्रतिस्पर्धियों में एथेरटन समेत सनथ जयसूर्या और गैरी कर्स्टन शामिल हैं। रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा को मध्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी गई है जबकि जैक्स कैलिस ने ऑलराउंडर का स्थान हासिल किया है। स्टीव वॉ को शामिल नहीं करने के कारण कुछ प्रश्न जरुर उठे, क्योंकि 90 के समय में वॉ के 18 टेस्ट शतक सिर्फ सचिन के 22 शतकों से कम थे। एक और मजेदार चयन रहा कुमार संगकारा को विकेटकीपर के स्थान के लिए एडम गिलक्रिस्ट पर तरजीह देना। नई गेंद से जिम्मेदारी वसीम अकरम और कर्टली एम्ब्रोस संभालेंगे। 90 के दशक में वसीम ने टीम का शानदार नेतृत्व किया और इसी वजह से उन्हें कप्तानी सौंपी गई। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधरन निभाएंगे। ग्लेन मैकग्राथ को 12वां खिलाड़ी बनाया गया है। 90 के दशक की वर्ल्ड टीम इस प्रकार है : माइकल स्लेटर, सईद अनवर, रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, जैक्स कैलिस, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), वसीम अकरम (कप्तान), शेन वॉर्न, कर्टली एम्ब्रोस, मुथैया मुरलीधरन। 12वां खिलाड़ी - ग्लेन मैकग्राथ विराट को बनाया कप्तान मौजूदा दौर में बल्लेबाजी के विकास को देखते हुए डेविड वॉर्नर और एलेस्टर कुक को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। मुरली विजय का सभी परिस्थितियों में संतुलित रिकॉर्ड रहा है, लेकिन वॉर्नर की आक्रमकता को देखते हुए उन्हें तरजीह मिली। जो रूट, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और केन विलियम्सन पर मध्यक्रम का भार होगा। एबी डीविलियर्स को विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभाना होगी जबकि बेन स्टोक्स ऑलराउंडर होंगे। जेम्स एंडरसन और मिचेल स्टार्क तेज गेंदबाजी का आक्रमण संभालेंगे। स्पिनरों के मामले में रविचंद्रन अश्विन और यासिर शाह पर भरोसा जताया गया है। अतिरिक्त उछाल हासिल करने वाले मोर्ने मोर्केल को 12वां खिलाड़ी बनाया गया है। मौजूदा वर्ल्ड टीम इस प्रकार है : डेविड वॉर्नर, एलेस्टर कुक, जो रूट, विराट कोहली (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एबी डीविलियर्स (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, रविचंद्रन अश्विन, मिचेल स्टार्क, यासिर शाह, जेम्स एंडरसन। 12वां खिलाड़ी - मोर्ने मोर्केल