शेन वॉर्न ने सचिन तेंदुलकर के नए नियम के सुझाव पर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Australia v England - 3rd Test: Day 1
Australia v England - 3rd Test: Day 1

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) ने मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tednulkar) के "हिटिंग द स्टंप्स" वाले नए नियम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। शेन वॉर्न ने इस नियम को काफी दिलचस्प बताया है और कहा है कि इसके लिए वो आईसीसी (ICC) की वर्ल्ड क्रिकेट कमेटी से बात करेंगे।

Ad

सचिन तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक अनोखे नियम का सुझाव दिया है। सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि आईसीसी को "हिटिंग द स्टंप्स" का नियम वर्ल्ड क्रिकेट में लागू करना चाहिए। इसके तहत अगर गेंद विकेट को लग जाती है और बेल्स नहीं गिरती है तब भी बल्लेबाज को आउट करार दिया जाए।

दरअसल सिडनी टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पारी के 31वें ओवर के दौरान कैमरन ग्रीन की गेंद पर बेन स्टोक्स बोल्ड हो गए लेकिन इसके बावजूद बेल्स नहीं गिरी और इसी वजह से स्टोक्स को नाट आउट करार दिया गया।

इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने एक ट्वीट किया और उसमें शेन वॉर्न को भी टैग किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा "इस तरह की परिस्थितियों में क्या एक नया नियम लागू किया जाना चाहिए जिसका नाम "हिटिंग द स्टंप्स" हो। आप लोग क्या सोचते हैं ? गेंदबाजों के साथ पूरी तरह से न्याय होना चाहिए।"

Ad

शेन वॉर्न ने दिया सचिन तेंदुलकर के ट्वीट का जवाब

अब शेन वॉर्न ने सचिन तेंदुलकर के ट्वीट को लेकर प्रतिक्रिया दी है और इसे काफी दिलचस्प नियम बताया है। उन्होंने कहा,

ये एक बड़ा ही दिलचस्प प्वॉइंट है जिस पर चर्चा की जानी चाहिए। मैं इसे वर्ल्ड क्रिकेट कमेटी के सामने ले जाऊंगा और इस पर चर्चा करूंगा और फिर आपको बताऊंगा कि क्या हुआ। इस तरह की चीज मैंने आजतक नहीं देखी है। कैमरन ग्रीन की गेंद 142 किलोमीटर की रफ्तार से थी और स्टंप पर तेजी से लगी थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications