शेन वॉर्न कभी भी विवाद से ज़्यादा दूर नहीं रहते हैं। मुद्दा चाहे मैदान से बाहर का हो या अंदर का, पर शेन हमेशा स्पॉटलाइट में रहते हैं। वो दुनिया के सबसे अच्छे क्रिकेटर्स में से एक हैं, और इस बात पर किसी को शक नहीं हो सकता है। लेकिन इस बार इंग्लैंड और श्रीलंका वन डे की कॉमनट्री करते हुए शेन वॉर्न ने कहा की आईपीएल में मुनाफ पटेल ने अपनी उम्र के बारे में झूठ बोला है। उन्होने कहा,"जब मैंने उनसे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान के रूप में उनकी उम्र पूछी तो उन्होने कहा की मैं उनकी असली उम्र जानना चाहता हूँ या आईपीएल वाली उम्र। "उन्होने मुझे बताया की उनकी असली उम्र 35 साल है, पर आईपीएल में वो 29 साल के खिलाड़ी के रूप में खेलते हैं। छह साल का झूठ बोलना सही में कई नियम को तोड़ता है।" इस मुद्दे पर पटेल पर कार्यवाही की जा सकती है। दोषी पाए जाने पर पटेल को जेल तक की सज़ा हो सकती है। मुनाफ पटेल ने भारत के लिए 13 टैस्ट, 70 वन डे, और 3 टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में हिस्सा लिया है। इस मुद्दे पर अभी मुनाफ ने कुछ नहीं बोला है, पर लोगों को ये भी समझ नहीं आ रहा है की शेन वॉर्न ने इतने सालों बाद इस मुद्दे पर क्यों चुप्पी तोड़ी है, और अब शेन क्या साबित करना चाहते हैं? खैर कुछ भी वजह हो, पर ये खबर सच साबित होने पर निश्चित ही मुनाफ की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मुनाफ की प्रतिक्रिया आते ही हम आपको ज़रूर सूचित करेंगे।