दक्षिण अफ्रीका ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 177 रन के विशाल अंतर से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। पहली पारी में सिर्फ 242 रन पर सिमटने वाली दक्षिण अफ्रीका ने गजब की वापसी की और मैच जीता। महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न का मानना है कि पहले टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने बेहद लचर कप्तानी की क्योंकि उन्होंने अपने प्रमुख स्पिनर नाथन लायन का सही प्रयोग नहीं किया। पहले पारी में ऑस्ट्रेलिया को 244 रन पर ऑलआउट करने के बाद मेहमान टीम ने जोरदार वापसी की और दूसरी पारी में 540 रन का विशाल स्कोर बनाया। दूसरी पारी में नाथन लायन कोई प्रभाव नहीं छोड़ सके। वॉर्न का मानना है कि स्टीव स्मिथ को नाथन लायन से ज्यादा ओवर कराने की जरुरत थी क्योंकि तापमान बहुत गर्म था और तेज गेंदबाज लंबे स्पेल डालकर थक चुके थे। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक वॉर्न ने कहा, 'ऐसा नहीं था कि गेंद अपने-आप बाउंड्री पार जा रही थी। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज विकेट नहीं ले सके। मेरे ख्याल से यह बहुत अजीब था कि नाथन लायन से गेंदबाजी नहीं कराई गई। उन्होंने 37 डिग्री वाले तापमान के दिन में सिर्फ 12 ओवर किए जबकि तेज गेंदबाजों ने लंबे स्पेल किए।' स्पिन के बादशाह का मानना है कि एक स्पिनर के लिए काफी निराशाजनक होता है जब उसका कप्तान पहले सत्र में उसे गेंदबाजी न दे जबकि अन्य गेंदबाजों को कई बार आजमाए। वॉर्न ने कहा, 'जब कप्तान पहले सत्र में आपसे गेंदबाजी नहीं कराए और अन्य गेंदबाजों को तीन से चार बार आजमा ले। फिर आपको गेंद थमाए तो एक स्पिनर के रूप में ख्याल आता है कि हमने सभी को आजमा लिया अब आपको आजमाने में क्या आपत्ति होगी।' ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर ने कहा, 'मेरे हिसाब से यह ख़राब कप्तानी है क्योंकि आपको अपने गेंदबाजों का सर्वश्रेष्ठ निकालने का प्रयास करना चाहिए। लायन से सिर्फ 12 ओवर कराना उनके विश्वास में कमी ला सकता है।' प्रोटीज टीम ने एबी डीविलियर्स की गैरमौजूदगी में भी शानदार प्रदर्शन किया और पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हराया। दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट में एक और करारा झटका लगा है। उसके प्रमुख तेज गेंदबाज डेल स्टेन कंधे में चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट होबार्ट में 12 नवंबर से शुरू होगा।