ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न चाहते हैं कि भारत के खिलाफ फरवरी से शुरू होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में मिचेल स्वेपसन को शामिल किया जाना चाहिए। वॉर्न की सलाह को विश्व कप विजेता कप्तान माइकल क्लार्क का भी समर्थन मिला, जिनका मानना है कि 23 वर्षीय लेग स्पिनर स्टीवन स्मिथ के लिए अधिक विकल्प खोलेंगे। वॉर्न ने कहा, 'जब मैं स्पिनर्स को देखता हूं तो मेरे लिए नाथन लायन बेशक नंबर एक पर आते हैं। मेरे ख्याल से स्टीवन ओ कीफी सुरक्षित विकल्प होंगे। मेरे ख्याल से युवा स्वेपसन को टेस्ट में मौका दिया जा सकता है। लोग सोच सकते हैं कि स्वेपसन ने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है और वह इसके लिए तैयार नहीं हैं। मैं जब अपने करियर पर ध्यान देता हूं तो ऐसा ही था कि मैं टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार नहीं हूं। मगर अनुभव ने मुझे पूरे करियर में मदद की।' स्वेपसन ने अपने करियर में सिर्फ 36 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और वह अभी सिर्फ 23 वर्ष के हैं। वह खेल के सबसे लंबे प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया 'ए' का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वॉर्न का अनुभवी एडम ज़म्पा के ऊपर स्वेपसन को तरजीह देना थोड़ा चौंकाने वाला फैसला लगा। मगर उन्हें स्वेपसन में काफी प्रतिभा निश्चित ही दिखी। बता दें कि मिचेल स्वेपसन 23 वर्ष के हैं जो इस समय बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन हीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। नाथन लायन पहले और स्टीव ओ कीफी दूसरे स्पिनर के रूप में टीम में शामिल किये जा सकते हैं। टीम में एक ऑफ़स्पिनर और एक बाएं हाथ के स्पिनर के शामिल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की निगाहें लेग स्पिनर का चयन करने पर टिकी हैं। माइकल क्लार्क और शेन वॉर्न दोनों का मानना है कि एडम ज़म्पा से बेहतर स्वेपसन भारत में प्रदर्शन कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया को भारत का दौरा फरवरी में करना है। दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट 27 फरवरी से शुरू होगा।