इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच को लेकर सौरव गांगुली से शर्त हारे शेन वॉर्न

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न आज पूरे दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम की जर्सी पहनेंगे क्योंकि इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान वो पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली से शर्त हार गए। दरअसल, 'आज तक सलाम क्रिकेट' कॉन्क्लेव का आयोजन 31 मई को लंदन में हुआ था, जहां वॉर्न इस बात पर सहमत हो गए थे कि अगर स्टीव स्मिथ की सेना प्रमुख मुकाबले में अपने चिर-प्रतिद्वंदी इंग्लैंड से हार जाता है तो वो पूरे एक दिन इंग्लैंड की जर्सी पहनेंगे। मजेदार बात ये रही कि ऑस्ट्रेलिया को गुरुवार को इंग्लैंड के हाथों डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 40 रन से शिकस्त झेलना पड़ी। इसी के साथ वो टूर्नामेंट से भी बाहर हुई और अब 47 वर्षीय वॉर्न को अपनी बातें मानना पड़ेगी, जिसे उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बयान भी किया।

(सौरव गांगुली, तुम हमारी शर्त जीत गए, मैं इंग्लैंड की शर्ट पूरे दिन पहनूंगा।)

ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2017 ख़िताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन वो लीग चरण से ही बाहर हो गई। विश्व चैंपियन को भाग्य का भी साथ नहीं मिला क्योंकि उसके पहले दो मैच बारिश के कारण धुल गए। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में भी एक समय ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत थी, लेकिन बेन स्टोक्स और इयोन मॉर्गन उनसे मैच दूर ले गए। वहीं इंग्लैंड ने लीग चरण के अपने सारे मैच जीतते हुए सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री की। बता दें कि माइकल क्लार्क भी इस कॉन्क्लेव में मौजूद थे और उन्होंने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल होने की बात कही थी। इस पर असहमति जताते हुए गांगुली ने कहा था कि इंग्लैंड के ज्यादा मौके हैं क्योंकि वो काफी मजबूत नजर आ रही है। इसी समय लेग स्पिनर वॉर्न ने दखलंदाजी करते हुए कहा कि इंग्लैंड तो ग्रुप मैच में भी ऑस्ट्रेलिया से जीत नहीं पाएगा। तभी गांगुली और सौरव गांगुली के बीच इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच को लेकर शर्त लगी और दोनों ने हाथ मिलाए। अगर गांगुली शर्त हार जाते तो उन्हें वॉर्न को डिनर कराना पड़ता और अगर ऑस्ट्रेलिया आगे बढ़ता तो उनकी जर्सी पहनना पड़ती।