जयपुर में शेन वॉटसन और ब्रेट ली का हुआ भव्य स्वागत, दिग्गज ने शेयर की वीडियो

जयपुर के होटल में शेन वाटसन और ब्रेट ली
जयपुर के होटल में शेन वॉटसन और ब्रेट ली

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) का दूसरा सीजन अपने आखिरी मुकाम पर पहुंच चुका है। आज इस लीग का फाइनल मैच खेला जाएगा। इस मौके पर खिलाड़ी जयपुर पहुंच चुके हैं। भीलवाड़ा किंग्स के लिए खेल रहे शेन वॉटसन (Shane Watson) भी जयपुर पहुंचे। उन्होंने सोशल मीडिया पर जयपुर के होटल का एक वीडियो शेयर किया। उनके साथ ब्रेट ली (Brett Lee) भी नजर आए।

शेन वॉटसन ने जयपुर के एक होटल का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। फाइनल के लिए खिलाड़ी जिस होटल में रुके वहां उनका भव्य स्वागत किया गया। वॉटसन के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से उन्हें पारंपरिक तरीके से सिर पर छतरी लगाकर होटल में ले जाया गया। इसके साथ ही दोनों खिलाड़ियों पर फूल भी बरसाए जा रहे थे।

वॉटसन और ब्रेट ली दोनों ही इस स्वागत का आनंद लेते हुए नजर आए। वीडियो शेयर करते हुए वॉटसन ने लिखा,

जयपुर में वापस आना बहुत अविश्वसनीय है ! यहां बहुत सारी अद्भुत यादें हैं। अब लीजेंड्स लीग क्रिकेट का फाइनल आज रात सवाई मानसिंह स्टेडियम में। मैं इंतजार नहीं कर सकता !

बता दें, लीग के फाइनल में आज भीलवाड़ा किंग्स की इंडिया कैपिटल्स से टक्कर होगी। वॉटसन भीलवाड़ा किंग्स के लिए खेल रहे हैं। वहीं ब्रेट ली की टीम मणिपाल टाइगर्स पहले ही लीग से बाहर हो चुकी है। यह मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।

भीलवाड़ा किंग्स एलिमिनेटर मुकाबले में गुजराज जायंट्स को हराकर फाइनल में पहुंचे हैं। एलिमिनेटर मुकाबले में शेन वॉटसन ने अच्छा प्रदर्शन किया था और केवल 24 गेंदों में 48 रन बनाए थे।

फाइनल मैच के लिए भीलवाड़ा किंग्स का स्क्वाड

विलियम पोर्टरफील्ड, मोर्ने वैन विक, शेन वॉटसन, यूसुफ पठान, इरफान पठान (कप्तान), राजेश बिश्नोई, जेसल करिया, मोंटी पनेसर, फिडेल एडवर्ड्स, एस श्रीसंत, सुदीप त्यागी, निक कॉम्पटन, राहुल शर्मा, मैट प्रायर, दिनेश सालुंखे, नमन ओझा, मयंक तेहलान, समित पटेल, तन्मय श्रीवास्तव, टिम ब्रेसनन, ओवैस शाह, टिनो बेस्ट

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment