इंग्लैंड के कप्तान एलिसटर कुक हाल ही में टेस्ट में 10,000 रन बनाने वाले विश्व के सबसे युवा व देश के पहले बल्लेबाज बने हैं। वर्तमान में वह कप्तान के रूप में अपनी कामयाबी का लुत्फ उठा रहे हैं। हालांकि, उन्हें हर कोई पसंद नहीं करता। शायद यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन और पूर्व विस्फोटक इंग्लिश बल्लेबाज केविन पीटरसन ने मिलकर कुक का मजाक बनाया। शेन वॉटसन और पीटरसन ने इयान बेल को टीम में नहीं चुने जाने के संबंध में कुक का मजाक बनाया। दोनों के ट्वीट से पता चलता है कि कुक अपने रिकॉर्ड को कायम रखने के कारण बेल को टीम में नहीं चुन रहे हैं। दुर्भाग्य की बात यह है कि केविन पीटरसन की अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी की उम्मीदें भी न के बराबर हो चुकी हैं। इंग्लैंड की तरफ से सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रन बनाने के मामले में कुक शीर्ष पर हैं, लेकिन पीटरसन और बेल महज दो ऐसे सक्रिय खिलाड़ी हैं जो शीर्ष 10 सर्वश्रेष्ठ रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाजों की सूची में शामिल है। मौजूदा टीम के सबसे परिपक्व और पूर्ण बल्लेबाज माने जाने वाले जो रूट इस सूची में 38वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड बल्लेबाज के तौर पर कुक ने ही सर्वाधिक 28 शतक ठोकें हैं, लेकिन पीटरसन और बेल ने क्रमशः 23 और 22 शतक बनाकर अगले स्थानों पर अपना नाम दर्ज करा रखा है। सीपीएल में इस समय खेल रहे शेन वॉटसन ने छुट्टियों का आनंद उठा रहे पीटरसन को ट्वीट करके बेल की गैरमौजूदगी के बारे में संकेत दिया। पीटरसन ने चार मिनट के बाद ही रिप्लाई करते हुए कहा कि कुक उन लोगों को टीम में जगह देना पसंद नहीं करते, जिससे उनके रिकार्ड्स को खतरा हो। इस ट्वीट से तो लगता है कि पीटरसन ने मौजूदा प्रबंधन के तहत राष्ट्रीय टीम में वापसी की उम्मीदें छोड़ दी हैं। इस प्रकार शेन वॉटसन और केविन पीटरसन ने मिलकर उड़ाया कुक का मजाक :