CPL 2016: वॉट्सन से हुई बड़ी गलती, पारी खत्म होने से पहले ही ड्रेसिंग रूम की ओर चल दिए

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन इस समय कैरीबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में सेंट लूसिया जुक्स की तरफ से खेल रहे हैं। वॉटसन ने जमैका तलावाज़ के खिलाफ मैदान में एक बहुत बड़ी गलती की, अपने प्रदर्शन से नहीं बल्कि अपनी कैलकुलेशन की गड़बड़ी के चलते। दरअसल, वॉटसन पारी का 19वां ओवर पूरा होते ही डग आउट की तरफ लौटने लगे, उनसे ओवर की गिनती करने में गलती हो गई और वह सोच बैठे कि सेंट लूसिया जुक्स की पारी खत्म हो चुकी है। कप्तान डैरेन सैमी दूसरे छोर पर थे, वह दौड़कर वॉटसन के पास गए और उन्हें बताया कि अभी एक ओवर खेलने के लिए बचा है। वॉटसन ने तब सैमी पर विश्वास नहीं किया और अपनी बात पर अड़े रहे। फिर मैदान पर मौजूद अंपायरों ने आकर वॉटसन को बताया कि उनसे गिनती में कुछ गड़बड़ी हुई है और अभी खेलने के लिए एक ओवर शेष है। वॉटसन ने फिर बात मानी और बल्लेबाजी करने क्रीज पर लौटे। हालांकि जमैका तलावाज़ जरुर सोच रही होगी कि सेंट लूसिया जुक्स की पारी तभी खत्म हो जाती क्योंकि वॉटसन ने अंतिम ओवर में 18 रन ठोंके, जिसमें दो छक्के शामिल थे। वॉटसन ने इस पारी में 17 गेंदों पर 5 छक्कों की मदद से 42 रन बनाए। आश्चर्य की बात यह रही कि उन्होंने इस पारी में एक भी चौका नहीं जमाया। वॉटसन की ताबड़तोड़ पारी की मदद से सेंट लूसिया जुक्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 194 रन बनाए। वॉटसन का स्ट्राइक रेट इस पारी में 247।05 का रहा। इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 4 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट लिया। सेंट लूसिया ने यह मैच 17 रन से जीता। वॉटसन को गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मगर वॉटसन की यह हारकर क्रिकेट की सबसे मजेदार घटनाओं में से एक है।

Edited by Staff Editor