जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के भारतीय टीम (Indian Cricket Team) से बाहर होने के बाद मुश्किलें बढ़ गई हैं। टीम मैनेजमेंट के सामने सबसे बड़ा सवाल यही है कि बुमराह की जगह किस तेज गेंदबाज को टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया जाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंड खिलाड़ी शेन वॉटसन ने कहा है कि बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को भारतीय टीम में मौका मिलना चाहिए।
इंजरी की वजह से बुमराह अब टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई ने अपनी वेबसाईट पर बताया कि मेडिकल टीम ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप टीम से बाहर कर दिया है। जल्द ही इस मार्की टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान करेगी।
खबरों के मुताबिक बुमराह के रिप्लेसमेंट के लिए मोहम्मद शमी या मोहम्मद सिराज में से किसी एक को चुना जा सकता है। वहीं शेन वॉटसन का मानना है कि सिराज को मौका मिलना चाहिए।
मोहम्मद सिराज के पास स्विंग कराने की क्षमता है - शेन वॉटसन
आईसीसी रिव्यू के हालिया एपिसोड में शेन वॉटसन ने कहा 'मैं बुमराह की जगह सिराज को मौका दूंगा क्योंकि उनके पास काफी फायरपावर है। बुमराह के बाहर होने से भारत के पास वो पेस और बाउंस नहीं रह जाएगा जो ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदानों में चाहिए होता है। सिराज काफी तेज हैं और गेंद को बाहर की तरफ स्विंग भी कराते हैं। इसके अलावा उनकी डिफेंसिव स्किल भी काफी शानदार है। पिछले कुछ सालों से वो बेहतर गेंदबाज बनते गए हैं। हमने उनको आईपीएल में जितना देखा है उसे देखते हुए वो काफी बेहतरीन गेंदबाज हो सकते हैं।'
आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। वो टीम के लिए तीसरा टी20 मुकाबला खेल सकते हैं। ऐसे में उनकी दावेदारी भी तगड़ी लग रही है। हालांकि सिराज काफी लंबे समय से इंडियन टी20 टीम से बाहर हैं और इसी वजह से देखने वाली बात होगी कि वो किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।