ऑस्ट्रलिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी और आईपीएल (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के असिस्टेंट कोच शेन वॉटसन (Shane Watson) ने आगामी सीजन से पहले अपनी टीम को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल में सफलता हासिल करनी है तो फिर उन्हें अपने होम ग्राउंड में सारे मुकाबले जीतने होंगे। वॉटसन के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स को अपने होम ग्राउंड को अभेद्य किले में तब्दील करना होगा।
दिल्ली के पिच की अगर बात करें तो ये आमतौर पर स्लो होती है। वॉटसन का मानना है कि वर्ल्ड क्लास स्पिनर अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को इस पिच पर गेंदबाजी में काफी मजा आएगा। इसके अलावा दिल्ली में बाउंड्री भी छोटी है और वॉटसन के मुताबिक उनके पावर हिटर बल्लेबाज इसका पूरा फायदा उठा सकते हैं।
अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की भूमिका होम ग्राउंड में काफी ज्यादा होगी - शेन वॉटसन
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान शेन वॉटसन ने दिल्ली कैपिटल्स टीम को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
निश्चित तौर पर दिल्ली में स्पिनरों को थोड़ा टर्न मिलता है और हमारे पास ऐसे स्पिनर्स हैं जो इन कंडीशंस का फायदा उठा सकते हैं। अक्षर पटेल और कुलदीप यादव टर्निंग ट्रैक पर घातक गेंदबाजी कर सकते हैं। इसके अलावा हमारे बल्लेबाज भी कंडीशंस का पूरा फायदा उठा सकते हैं। ये एक छोटा मैदान है। आईपीएल में कभी भी आपको अपने होम ग्राउंड को अभेद्य किले में तब्दील करना ही होता है।
शेन वॉटसन ने इसके अलावा ऋषभ पंत के टीम में ना होने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आगे कहा,
दिल्ली के लिए सबसे बड़ा चैलेंज ये है कि टीम लगातार मिलकर बेहतर प्रदर्शन करे। हमारी टीम के पास काफी स्किल है और इस साल दोबारा हम बेहतर करेंगे। ऋषभ पंत की कमी इस सीजन काफी खलने वाली है। हम उनको काफी मिस करेंगे।