चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शेन वॉटसन (Shane Watson) को आईपीएल (IPL) में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। खबरों के मुताबिक शेन वॉटसन को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का असिस्टेंट कोच नियुक्त किया जा सकता है। उनकी नियुक्ति हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) की सिफारिशों पर होगी। वो असिस्टेंट कोच के तौर पर टीम में मोहम्मद कैफ की जगह लेंगे।
40 वर्षीय शेन वॉटसन आईपीएल में कई प्रमुख टीमों का हिस्सा रहे थे। हालांकि उन्होंने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए किया था। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के काफी करीब भी माना जाता है। हालांकि अब पोंटिंग की वजह से वो दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हो सकते हैं।
शेन वॉटसन दिल्ली कैपिटल्स का कोच बनने के लिए हुए तैयार
क्रिकबज्ज की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने शेन वॉटसन को हेड कोच बनने के लिए राजी किया है। वॉटसन इसके लिए तैयार हो गए हैं और वो टीम में मोहम्मद कैफ की जगह लेंगे।
शेन वॉटसन प्लेयर के तौर पर दो बार आईपीएल जीत चुके हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के साथ आईपीएल का पहला सीजन जीता था और उसके बाद 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपना दूसरा टाइटल जीता। आखिरी बार उन्होंने आईपीएल 2020 में हिस्सा लिया था।
दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग स्टाफ की अगर बात करें तो उसमें कई दिग्गज मौजूद हैं। रिकी पोंटिंग हेड कोच हैं। शेन वॉटसन, अजित अगरकर, प्रवीण आमरे असिस्टेंट कोच होंगे। वहीं जेम्स होप्स तेज गेंदबाजी कोच और सबा करीम टीम स्काउट और एडवाइजर होंगे।
इससे पहले अजित अगरकर को दिल्ली कैपिटल्स का असिस्टेंट कोच नियुक्त किया जा चुका है। 44 वर्षीय अगरकर अंतिम बार टीम इंडिया के लिए साल 2007 में खेले थे। उन्होंने 2013 में रिटायरमेंट लिया था।