शेन वॉटसन (Shane Wtson) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings ) के लिए जितना भी खेला काफी बेहतर खेल का प्रदर्शन किया लेकिन इस बार उनका बल्ला फीका ही रहा। शेन वॉटसन ने इस आईपीएल के बाद संन्यास ले लिया। अब वह किसी भी तरह के क्रिकेट में नहीं खेलेंगे। चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए कई मैचों में धाकड़ पारियां खेलने वाले शेन वॉटसन ने महेंद्र सिंह धोनी का धन्यवाद किया है।
शेन वॉटसन ने कहा कि आप दस मैच खेलने के बाद स्कोर नहीं बनाते और टीम में शामिल किये जाते हो। इस विश्वास के लिए महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग को धन्यवाद। यह मेरे आगे जाने के लिए अच्छा है। थोड़ा सा ब्लॉक मुझे रोक नहीं पाएगा।
महेंद्र सिंह धोनी के लिए शेन वॉटसन का बयान
मैं प्लेन में बैठा तब मेरे सामने टीवी पर महेंद्र सिंह धोनी को लेकर डोक्युमेंट्री फिल्म दिखाई जा रही थी। मैं नहीं जानता कि उनका भारत की जनता पर कितना प्रभाव है। पिछले तीन सालों में उन्हें जानने के बाद चीजें मेरे सामने है। वह जटिल स्थिति को आसान बना देते हैं।
सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास लेने वाले शेन वॉटसन ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए तीन साल आईपीएल में खेला। शेन वॉटसन ने अपने आईपीएल करियर का अंत 3874 रन और 92 विकेट के साथ किया। राजस्थान रॉयल्स के साथ अपने करियर की शुरुआत करते हुए, वॉटसन ने 2008 में आईपीएल का उद्घाटन संस्करण जीता। उन्होंने 472 रन बनाए थे और उस सत्र में 17 विकेट लिए थे।
राजस्थान रॉयल्स के लिए 7 वर्ष खेलने के बाद शेनव वॉटसन आरसीबी के साथ जुड़े लेकिन वहां सफल नहीं रहे। चेन्नई सुपरकिंग्स में आने के बाद उन्होंने 57 गेंदों पर 117 रनों की धाकड़ पारी फाइनल मैच में खेली और चेन्नई को आईपीएल का तीसरा खिताब दिलाया। 2019 के आईपीएल में भी उन्होंने बेहतरीन अर्धशतक जड़कर फाइनल में लगभग टीम को जितवा दिया था लेकिन टीम एक रन से हार गई।