शेन वॉट्सन ने मेरा सिर टॉयलेट में फंसा दिया था: मिचेल जॉनसन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ मिचेल जॉनसन से पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉट्सन के साथ अपनी दोस्ती के क़िस्से कहते हुए एक ऐसी बात कह डाली जिसने सभी को हैरान कर दिया। मिचेल जॉनसन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ऐकेडमी के साथ साल 2000 की बात करते हुए इस राज़ पर से पर्दा हटाया। बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ने इसका ख़ुलासा अपनी आत्मकथा 'रेज़िलेंट' में किया है। मिचेल जॉनसन ने बताया कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ऐकेडमी के साथ साल 2000 बेहद यादगार रहा था, तब ऑस्ट्रेलियन सोप 'नेबर्स' काफ़ी धूम मचा रहा था, और सभी खिलाड़ियों को उसकी लत सी लगी हुई थी। जॉनसन ने बताया कि ‘नेबर्स’ के दौरान सभी की नज़रे टीवी सेट पर जमी होती थीं, और जैसे ही ब्रेक होता था तो हम मज़ा किया करते थे और उस दौरान कुश्ती भी होती थी। ''हर रात हम कॉमन रूम में इकट्ठा होते थे और रात के खाने से पहले 'नेबर्स' देखते थे। जैसे ही ब्रेक होता था तो ज़मीन पर कुश्ती शुरू हो जाती थी, और तब तक चलती थी जब तक कि ब्रेक ख़त्म होकर दोबारा कार्यक्रम शुरू न हो जाए।'' ''इसी दौरान एक दिन मुझे भी कुछ लोगों ने ज़मीन पर पटक दिया था, और बाथरूम के दरवाज़े से घसीटते हुए मेरा सिर किसी ने टॉयलेट में फंसा दिया था। मुझे ये बेहद ख़राब लगा और मैं ग़ुस्से में लाल हो गया था, किसी तरह मैंने ख़ुद को वहां से निकाला और जिसने मेरा सिर पकड़ रखा उसका कॉलर मैंने पकड़ लिया और उसने मेरा। मैंने पहले बेहद ग़ुस्से से देखा, लेकिन वह कोई और नहीं बल्कि वॉट्टो (शेन वॉट्सन) था। दोनों ने एक दूसरे को मारने की कोशिश की, लेकिन मैंने फिर सोचा कि नहीं ये मेरा दोस्त है मैं इस पर हाथ नहीं उठाउंगा। इस घटना के बाद मैं बेहद ग़ुस्सा था और इससे उबरने में मुझे बहुत वक़्त भी लगा।'' :मिचेल जॉनसन मिचेल जॉनसन ने इस बात का ज़िक्र अपनी आत्मकथा, 'रेज़िलेंट' में किया है जिसका अनावरण सोमवार को हुआ। हालांकि इसके बाद ये दोनों ही खिलाड़ी एक बेहद क़रीबी दोस्त रहे और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए एक साथ खेलते हुए कई यादगार प्रदर्शन किए।