टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखें एबी डीविलियर्स : शेन वॉटसन

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन नहीं चाहते हैं कि दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डीविलियर्स टेस्ट क्रिकेट से जल्द ही संन्यास की घोषणा करें। डीविलियर्स के साथ ड्रेसिंग रूम में समय बिता चुके वॉटसन का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में दाएं हाथ के बल्लेबाज काफी योगदान दे सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने साथ ही कहा कि बिग बैश लीग में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी की उपस्थिति मायने रखती। वॉटसन ने अनप्लेबल पॉडकास्ट से बातचीत में कहा, 'डीविलियर्स ने 100 से अधिक टेस्ट खेले है और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए काफी बेहतरीन काम किया है। उनका परिवार है तथा उनके सामने कई अन्य चुनौतियां भी हैं। उन्हें टेस्ट में खेलते नहीं देखना काफी निराशाजनक होगा। अंत में यही कह सकता हूं कि एक समय हर किसी को आगे बढ़ना होता है और अगर डीविलियर्स ऐसा करते हैं तो वह दक्षिण अफ्रीका के लिए काफी योगदान देने से चूक भी सकते हैं। विश्व भर में कई टी20 लीग खेली जा रही हैं और सिडनी थंडर उन्हें शामिल करने के लिए बेक़रार है।' याद हो कि आगामी न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस लेने वाले एबी डीविलियर्स के टेस्ट करियर पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। विध्वंसक बल्लेबाज ने कोहनी में चोट के चलते पिछली तीन टेस्ट सीरीज में भी हिस्सा नहीं लिया था। इस दौरान, फाफ डू प्लेसी ने प्रोटीज टीम की कप्तानी संभाली। दरअसल, वॉटसन का यह बयान इस वजह से आया है क्योंकि वह एबी डीविलियर्स की आक्रामक बल्लेबाजी की बहुत बड़े फैन हैं। वॉटसन ने खुले तौर पर स्वीकार किया था कि वह एबी और विराट कोहली के बड़े प्रशंसक हैं। डीविलियर्स की टेस्ट में अनुपलब्धता पर निराशा व्यक्त करने के साथ ही वॉटसन ने उन्हें सिडनी थंडर में शामिल होने का आमंत्रण भी दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर प्रोटीज टीम के सीमित ओवरों के कप्तान एबी डीविलियर्स के बर्ताव के भी कायल हैं। वॉटसन के मुताबिक डीविलियर्स मैदान के अंदर और बाहर काफी बढ़िया व्यक्तित्व वाले इंसान हैं।

Edited by Staff Editor