आईपीएल 2016 में कोलकाता को नहीं मिल रहा घरेलू परिस्थितियों का फायदा : शाक़िब

IANS

बाएं हाथ के स्पिनर शाकिब ने कहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ मैच में उन्होंने पिच से मदद की उम्मीद की थी लेकिन पिच ने इसके विपरीत व्यवहार किया। नाइट राइडर्स यह मैच नौ विकेट से हार गए थे। इस हार के कारण कोलकाता 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। टीम को अभी दो मैच और खेलने है और प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उसे जीत जरूरी है। शाकिब ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैं अपने बारे में बात करुं तो मैं यह कहूंगा कि हमें घरेलू परिस्थतियों का लाभ नहीं मिला। हमारी टीम स्पिन पर निर्भर है, इसलिए हमें घरेलू मैदान पर मदद की उम्मीद थी। हमें वह नहीं मिली। यह खिलाड़ियों के लिए निराशाजनक बात रही।" शाकिब ने अपने कप्तान गौतम गंभीर का भी बचाव किया जिन्होंने 32 के स्कोर पर विराट कोहली का कैच छोड़ दिया था। कोहली ने इसके बाद 75 रनों की नाबाद पारी खेल टीम के जीत दिलाई थी। शाकिब से जब पूछा गया कि क्या टीम वहां से मैच हार गई थी, तो उन्होंने कहा, "मैं नहीं मानता की वह मैच का टर्निग प्वांइट था। हां, कोहली शानदार फॉर्म में हैं और अगर वह कैच नहीं छूटता तो हमारे जीतने के संभावना ज्यादा होती। हो सकता है कोहली के आउट होने से अब्राहम डिविलियर्स दबाव में आ जाते। लेकिन मैं यह कभी नहीं कहूंगा कि हम उस कैच की वजह से मैच हार गए।" उन्होंने कहा, "बेंगलोर के पास शानदार बल्लेबाज हैं। वह जिस तरह से रन बना रहे थे उसमें हम कुछ नहीं कर सकते थे। हमने पूरी कोशिश की, लेकिन उन्होंने हमसे बेहतर क्रिकेट खेली।" --आईएएनएस

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now