भारतीय क्रिकेट टीम हमेशा से अपनी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए ही जानी जाती है। चाहे वो टेस्ट मैच हो, एकदिवसीय हो या फिर टी-20 गेंदबाज़ों के मुक़ाबले हमेशा से ही भारतीय बल्लेबाज़ का ही बोलबाला रहा है। हालांकि पिछले कुछ वर्षों में भारतीय गेंदबाजों ने भी खुद को पूरी तरह से सफल साबित किया है और भारतीय टीम की कामयाबी में अहम भूमिका भी निभाई है। पर अब भी यही माना जाता है कि भारतीय गेंदबाज़ तब ही सफल साबित होते हैं जब पिच उनके अनुकूल हो। फ्लैट पिचों पर वो विकेट लेने में असफ़ल रहते हैं। ऐसे में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ जेफ़ थॉमसन का मानना है कि शार्दुल ठाकुर एक बेहतरीन गेंदबाज़ है और उन्हें विकेट लेने के लिए पिच की मदद की ज़रूरत नहीं है वो फ्लैट पिचों पर भी विकेट लेने में सक्षम हैं। एक भारतीय गेंदबाज़ की दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ द्वारा तारीफ़ होने पर निश्चित रूप से हौसला अफजाई का ज़रिया बन सकता है। शार्दुल जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, वेस्ट इंडीज दौरे पर भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं। शार्दुल भारत के एकमात्र ऐसे तेज़ गेंदबाज़ हैं जो इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ को प्रभावित करने में कामयाब हुए हैं। थॉमसन ने इस युवा गेंदबाज़ के बारे में कहा “मैंने उसे गेंदबाज़ी करते हुए देखा है और वो काफी प्रभावशाली है। वो फ्लैट पिचों पर बढ़िया गेंदबाजी कर सकते हैं और ज़्यादा विकेट लेने में भी सफल होंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि अगर उन्हें प्लेइंग-XI में जगह मिली तो वो सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे”।