शार्दुल ठाकुर ने बताया क्यों उन्होंने 10 नंबर की जर्सी को चुना

ten

श्रीलंका के खिलाफ चौथे एकदिवसीय मैच से युवा गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने अपने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का आगाज किया। हालांकि जब शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी के लिए मैदान में उतरे तो उन्होंने 10 नंबर की जर्सी पहन रखी थी। आपको बता दें महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी 10 नंबर की ही जर्सी पहना करते थे। अब शार्दुल ठाकुर को उसी नंबर की जर्सी में देखकर फैंस ने उन्हे ट्विटर पर ट्रोल भी किया। हालांकि शार्दुल ठाकुर ने 10 नंबर जर्सी को चुनने की वजह बता दी है। शार्दुल ठाकुर ने इसके पीछे न्यूमेरोलॉजी को वजह बताया है। उन्होंने कहा कि उनके जन्मदिन के साल, महीने और तारीख के नंबरों को मिलाकर 10 आते हैं। इसीलिए उन्होंने 10 नंबर की जर्सी को चुना। दिलचस्प बात ये है कि सचिन तेंदुलकर के भी आंकड़े इसी तरह हैं। आपको बता दें महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी नंबर 10 की ही जर्सी पहना करते थे। वो भी न्यूमेरोलॉजी में काफी विश्वास रखते थे। हालांकि अपने करियर के शुरुआत में सचिन ने 99 नंबर की भी जर्सी पहनी थी। साल 2004 में टेनिस एल्बो से उबरने के बाद सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम में जोरदार वापसी की। उन्होंने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में जमकर रन बनाए। उस समय वो काफी अच्छे फॉर्म में थे। सीरीज से पहले सचिन के भाई अजीत तेंदुलकर ने मशहूर ज्योतिषाचार्य बेजान दारुवाला से मुलाकात की थी जिन्होंने सचिन को 33 नंबर की जर्सी पहनने को कहा था। हालांकि 2007 विश्व कप आते-आते सचिन अपनी पुरानी जर्सी पहनने लगे और संन्यास लेने तक वो उसी जर्सी में खेले। हालांकि क्रिकेट में जर्सी के नंबर का उतना महत्व नहीं होता है लेकिन कुछ खिलाड़ी इसे मानते हैं। सचिन का भारतीय क्रिकेट में एक खास स्थान है और यही वजह रही कि उनकी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस ने साल 2013 में सचिन की जर्सी को रिटायर करने का फैसला किया। सचिन ने उसी साल अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेला था।