भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर कोरोना वायरस की महामारी के बीच ट्रेनिंग दोबारा से स्टार्ट करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। शार्दुल ठाकुर ने शनिवार को नेट्स में गेंदबाजी का अभ्यास किया। इस दौरान उन्होंने बोइसर के पालघर दहानू तालुका स्पोर्ट्स एसोसिएशन के नेट्स में 5 ओवर गेंदबाजी की।
शार्दुल ठाकुर ने मुंबई अंडर - 23 के बल्लेबाज सैराज पाटिल और मुंबई रणजी के ओपनर और अंडर-23 के कप्तान हार्दिक तामोरे को गेंदबाजी की। शार्दुल ठाकुर के अलावा कई और युवा खिलाड़ियों ने भी प्रैक्टिस किया। इतने दिन मैदान से दूर रहने के बावजूद शार्दुल ठाकुर की गेंदबाजी में वही पैनापन दिखा।
ये भी पढ़ें: विंसी प्रीमियर टी10 लीग- दूसरे दिन खेले गए सभी मैचों की रिपोर्ट
शार्दुल ठाकुर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया ' काफी समय बाद ये मेरी पहली ट्रेनिंग थी, इसलिए मैंने केवल 5 ही ओवर गेंदबाजी की। अपने बॉलिंग वाले जूते पहनकर और इतने दिनों के बाद मैदान में वापसी करके मुझे काफी खुशी महसूस हो रही थी। ऐसा लग रहा था जैसे कि ये एक नई शुरुआत है। घर पर मैं भारतीय टीम के फिटनेस ट्रेनर द्वारा दिए गए रुटीन को फॉलो कर रहा था। इसी वजह से मेरा फिटनेस लेवल सही रहा। हालांकि गेंदबाजी में आपको लय हासिल करने के लिए थोड़े समय की जरुरत होती है क्योंकि आपकी मांसपेशिया इस दौरान सिकुड़ चुकी हैं और उन्हें खुलने के लिए थोड़ा समय चाहिए। मुझे अपने लाइन और लेंथ पर काम करना होगा लेकिन आज की अपनी ट्रेनिंग से मैं खुश हूं। थोड़ा समय जरुर लगेगा लेकिन आने वाले दिनों में मैं और बेहतर करुंगा।'
ये भी पढ़ें: सुरेश रैना ने कैच पकड़ने के मामले में भारतीय टीम के सबसे बेस्ट फील्डर का नाम बताया
शार्दुल ठाकुर ने सोशल डिस्टेंसिंग का रखा पूरा ख्याल
शार्दुल ठाकुर ने आगे कहा ' प्रैक्टिस के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया। हमने एक दूसरे से कुछ मीटर की दूरी बनाकर रखी और मुझे अपनी खुद की गेंद प्रैक्टिस के लिए मिली थी। अब आप मैदान में थूक भी नहीं सकते हैं और ना ही अपनी थूक का उपयोग कर सकते हैं। अच्छी बात ये है कि क्रिकेट कॉन्टैक्ट वाला खेल नहीं है। मैं गेंदबाजी करके अपने रन-अप पर वापस जा सकता हूं।'
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के बाद आईपीएल दुनिया का बेस्ट टूर्नामेंट है - जोस बटलर
शार्दुल ठाकुर ने आगे कहा कि दो महीने के बाद मैं ग्राउंड में गया था इसलिए काफी उत्साहित था। मैंने करीब डेढ़ घंटे तक नेट्स में प्रैक्टिस की।