Shardul Thakur hat-trick: भारत के रेड बॉल टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का सातवां राउंड आज से शुरू हो गया है। इसमें कई स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं, जिसमें विराट कोहली का नाम भी शामिल है। वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जो टीम इंडिया में वापसी के लिए रणजी ट्रॉफी में अपनी छाप छोड़ने में लगे हुए हैं। इसमें से एक नाम शार्दुल ठाकुर का भी है, जो काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि, इस खिलाड़ी ने अपने हालिया प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान जरूर खींचा होगा। शार्दुल ने पिछले मैच में बेहतरीन शतक लगाया था, वहीं आज मेघालय के खिलाफ हैट्रिक लेकर सनसनी मचा दी है।
मेघालय के खिलाफ शार्दुल ठाकुर ने ली हैट्रिक
मुंबई की टीम आज से रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन का अपना सातवां मैच बीकेसी में मेघालय के खिलाफ खेल रही है। इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो पूरी तरह से सही साबित होता नजर आ रहा है। इसका सबसे ज्यादा श्रेय शार्दुल ठाकुर को जाता है। शार्दुल ने गेंदबाजी की शुरुआत की और पहले ही ओवर मेघालय के ओपनर निशांता चक्रवर्ती को चलता किया। इसके बाद शार्दुल का जादू उनके दूसरे ओवर में देखने को मिला और उन्होंने लगातार तीन गेंदों में विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की। शार्दुल ने अपने दूसरे ओवर की चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर विकेट लिया। इस तरह उन्होंने अपने पहले दो ओवर में ही 4 विकेट झटक लिए।
इस तरह ठाकुर रणजी ट्रॉफी में हैट्रिक हासिल करने वाले मुंबई/बॉम्बे के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं और 2023-24 में रॉयस्टन डायस द्वारा यह उपलब्धि हासिल करने के बाद पहले हैं। इस सीजन में शार्दुल ने अब तक सात मैचों में बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक के साथ 297 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाजी में 20 विकेट झटक चुके हैं।
इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में चुने जाने की पेश कर रहे मजबूत दावेदारी
शार्दुल ठाकुर को पिछले कुछ समय से टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2023 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर खेला था। इसके बाद, उन्हें बाहर ही रहना पड़ा है। बीच में वह चोटिल भी हो गए थे लेकिन अब फिट होकर धमाल मचा रहे हैं। शार्दुल काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इसी वजह से जून-जुलाई में होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए उनकी दावेदारी काफी मजबूत लग रही है। अब देखते हैं कि उन्हें चयनकर्ता दोबारा टीम इंडिया में मौका देते हैं या नहीं।